सूरत  : केन्द्रीय आम बजट में कपड़ा व्यापारियों को राहत व संजीवनी मिलने की उम्मीद

वित्तमंत्री शनिवार को बजट पेश करेंगी 

सूरत  : केन्द्रीय आम बजट में कपड़ा व्यापारियों को राहत व संजीवनी मिलने की उम्मीद

शुक्रवार को आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) की मासिक मीटिंग सम्पन्न हुई, जिसमें शनिवार को होने वाले आर्थिक व केंद्रीय बजट पर चर्चा हुई। 1 फरवरी को केन्द्रीय वित्त मंत्री अपना बजट पेश करेंगी, जिसमें की सूरत कपड़ा बाजार को एक साल से चली आ रही MSME की समस्या के समाधान की उम्मीद है। एमएसएमई में पारदर्शिता के लिए एक माह पूर्व वित्त मंत्रालय को आढ़तीया कपड़ा एसोसिएशन सूरत द्वारा एक पत्र भेजा गया था, जिसमें की सूरत के कपड़ा व्यापारियों की समस्या के बारे में अवगत कराया गया था और उसके सुधार के लिए कई सारे विकल्पों को उनसे सुधार करने की अपील की गई थी। ताकि कि सूरत कपड़ा बाजार में एक संजीवनी के रूप में मिल सके।

देश की अर्थ व्यवस्था में सूरत कपड़ा बाजार का बड़ा योगदान है, अतः बजट में उम्मीद है कपड़ा से जुड़े हुए सभी व्यवसायो को नई उम्मीद देखने को मिलेगी। इसके साथ मीटिंग के दौरान व्यापारी की समस्याओं को सुधारने के लिए कई सारे विकल्पों को तलाशा गया। मीटिंग के दौरान आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) के अध्यक्ष प्रहलाद कुमार अग्रवाल, महेश जैन, केदार नाथ अग्रवाल, झाबरमल गोयल, अजय अग्रवाल, राजीव ओमर, फोस्टा के महामंत्री गिरिश मित्तल, सुदर्शन मातनहेलिया, विष्णु अग्रवाल, व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Tags: Surat