दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान, एग्जिट पोल में भाजपा को आप पर बढ़त

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान, एग्जिट पोल में भाजपा को आप पर बढ़त

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) दिल्ली में बुधवार को विधानसभा चुनाव में 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। रात साढ़े ग्यारह बजे निर्वाचन आयोग के मतदान ऐप पर अद्यतन किये गये आंकड़े से यह जानकारी सामने आयी है।

अंतिम मतदान प्रतिशत की घोषणा अभी बाकी है क्योंकि मतदान के आंकड़े को अब भी ऐप पर अद्यतन किया जा रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी में सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जिसका समापन शाम छह बजे हुआ। दिल्ली में 1.56 करोड़ पात्र मतदाता हैं।

रात साढ़े ग्यारह बजे मतदान प्रतिशत 60.44 फीसदी बताया गया।

सबसे अधिक मतदान 66.25 प्रतिशत उत्तर-पूर्वी जिले में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम मतदान 56.16 प्रतिशत दक्षिण-पूर्वी जिले में हुआ।

विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 69 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि महरौली में सबसे कम 53.04 प्रतिशत वोट डाले गये।

ऐप पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, शाहदरा में 63.94 प्रतिशत, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में 61.09 प्रतिशत, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 60.70 प्रतिशत, उत्तरी दिल्ली में 59.55 प्रतिशत, मध्य दिल्ली जिले में 59.09 प्रतिशत और दक्षिण-पूर्व दिल्ली में 56.26 प्रतिशत मतदान हुआ।

दिल्ली के 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 699 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ।

2020 के विधानसभा चुनाव में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में यहां 56 प्रतिशत मतदान हुआ था।