राजकोट : मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत

डूबते समय उनके साथ आए लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे

राजकोट : मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत

गोंडल तालुका के गुंदासरा गांव में वसंत पंचमी का उत्सव मातम में बदल गया। देवी सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान चेकडैम में डूबने से दो युवा श्रमयोगियों की मौत हो गई। जिससे खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोंडल के गुंदासरा स्थित सुप्रीम कास्ट नामक फैक्ट्री में वसंत पंचमी के अवसर पर प्रतिमा स्थापित की गई थी और सोमवार को वसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई। इसके बाद मंगलवार को 10 से 15 लोग ढोल की थाप पर नाचते-गाते हुए मूर्ति विसर्जन के लिए पास के चेकडैम पर पहुंच गए। इसी बीच, अमन कुमार गौतम राय, (उम्र-23,निवासी- सिमरिया, जिला जगलपुर, बिहार) और कुमार गौरव सुभाष मालाहार (20, निवासी दरियापुर, जिला जगलपुर, बिहार) गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे। डूबते समय उनके साथ आए लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे और दोनों की डूबने से मौत हो गई। 

घटना की जानकारी मिलते ही फैक्ट्री मालिक मौके पर पहुंचे और पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। अग्निशमन दल ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

Tags: Rajkot