सूरत : केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी सूरत में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
विद्यालय प्राचार्य राजेश कुमार द्वारा अतिथियों का पौधे भेंट कर हरित अभिनंदन(ग्रीन वेलकम) स्वागत किया गया
केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी सूरत में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम से मनाया गया। ओएनजीसी हजीरा के प्रधान एवं कार्यकारी निदेशक चंद्रशेखर ने मुख्य आतिथ्य स्वीकार किया व विद्यालय प्रबंध समिति के मनोनीत अध्यक्ष एस. के. महापात्रा एवं एचआर विभाग के चीफ मैनेजर आर के मिश्रा ने विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ाई। सर्वप्रथम विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने प्रभारी हिम्मत सिंह के मार्गदर्शन मे पूरे जोश के साथ परेड करते हुए अतिथियों को सम्मान के साथ ध्वजस्थल तक लाया गया। मुख्य अतिथि चंद्र शेखर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। साथ ही विद्यालय प्राचार्य राजेश कुमार द्वारा अतिथियों का पौधे भेंट कर हरित अभिनंदन(ग्रीन वेलकम) स्वागत किया गया।
उसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां मंच से आयोजित की गई जिनमें देश भक्ति गीत, कविता पाठ, भाषण, एक्शन पिरामिड डांस इत्यादि प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने मुख्य अतिथियों, अभिभावकों एवं शिक्षक और साथियों से वाहवाही एवं तालियां बटौरी। तदुपरांत सीबीएसई सत्र 2023-2024 की परीक्षाओं में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने पर शिक्षक सुश्री प्रीती श्रीवास्तव, दिलीप कुमार शर्मा, श्रीमती प्रसन्ना रूचि, एमएम चौधरी को केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि चंद्र शेखर द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आगामी मई माह में सेवानिवृत्त हो रहे संस्कृत शिक्षक एमएम चौधरी को विद्यालय परिवार की ओर से जीवन प्रयन्त उपलब्धि अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस की उपयोगिता के बारे में छात्रों को बताया कि आज का दिन हमें हमारे कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहने की याद दिलाता है। हमारा लक्ष्य केवल अपने लिए नहीं, बल्कि समाज और देश के लिए भी योगदान देना होना चाहिए। एक विकसित और सशक्त भारत के लिए हमें ईमानदारी, शिक्षा और परिश्रम को अपनी प्राथमिकता बनाना होगा, तभी हम विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ शिक्षक भुवनेश जांगिड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन दिलीप कुमार शर्मा, पीजीटी हिंदी, श्रीमती दक्षा गुप्ता वरिष्ठ प्राथमिक शिक्षिका एवं कक्षा 9 की छात्रा हर्षी गज्जर व अनिका द्वारा किया गया।