सूरत : गणतंत्र दिवस पर यूथ नेशन द्वारा कार्निवल ऑन ड्रग का आयोजन

स्टेज परफॉर्मेंस के जरिए मस्ती भरे माहौल में दिया जाएगा से नो टू ड्रग का संदेश, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी रहेंगे मौजूद 

सूरत : गणतंत्र दिवस पर यूथ नेशन द्वारा कार्निवल ऑन ड्रग का आयोजन

सूरत. युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए पिछले दस सालों से काम कर रही यूथ नेशन संस्था हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस के जश्न के साथ से नो टू ड्रग का संदेश देगी । इस अवसर पर संस्था की ओर से कार्निवल ऑन ड्रग का आयोजन कर युवाओं और समाज को जागरूक किया जाएगा। इस कार्निवल में गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी और पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी समेत शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

समूचे आयोजन की जानकारी देते हुए यूथ नेशन के संस्थापक विकास दोशी ने कहा कि आज समाज में नशे का दूषण फैला हुआ है और युवा वर्ग बर्बादी की राह पर बढ़ रहा है। तब यूथ नेशन ने समाज और विशेषकर युवा पीढ़ी को नशे के दूषण से बचाने के लिए एक कदम उठाया है। संस्था पिछले दस वर्षों से युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक कर रही है। ड्रग की चंगुल में फंसे लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने का कार्य किया जा रहा है।  इसी उद्देश्य के साथ यूथ नेशन की ओर से हर साल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर रैलियां, कार्निवल आयोजित किए जाते हैं और समाज को से नो टू ड्रग का संदेश दिया जाता है। इस साल भी 26 जनवरी को कार्निवल ऑन ड्रग्स का आयोजन किया गया है। गणतंत्र दिवस समारोह के साथ, कार्निवल शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक प्राइम शॉपर्स से वाई जंक्शन तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें करीब दस स्टेज बनाए जाएंगे और उस पर शहर के मशहूर कलाकार डांस, लाइव बैंड, योगा समेत कई कार्यक्रम पेश करेंगे और से नो टू ड्रग्स का संदेश देंगे। इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए जादूगर, जोकर, कार्टून कैरेक्टर भी मौजूद रहेंगे।  साथ ही पूरा परिवार एक साथ विभिन्न व्यंजनों का स्वाद ले सके इसके लिए फूड स्टोल भी होंगे। कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, महापौर दक्षेश मावानी, पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गेहलोत सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, नगर निगम आयुक्त शालिनी अग्रवाल और सूरत महानगर पालिका के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

योजना को लेकर लीडर्स की बैठक हुई....

गणतंत्र दिवस पर ड्रग्स पर आधारित कार्निवल की तैयारियां जोरों पर हैं। इस कार्यक्रम में हर साल बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न संगठन और नागरिक शामिल होते हैं। इस बार भी कार्निवल ऑन ड्रग  कार्यक्रम को प्रमोट करने के लिए शुक्रवार को शहर के मशहूर चेहरों के साथ लीडर्स मीट का आयोजन किया गया। इन चेहरों के जरिए से नो टू ड्रग्स का संदेश लेकर होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन युवाओं और समाज तक पहुंचने की कोशिश है।

Tags: Surat PNN