सूरत : विशाल रक्तदान शिविर में 341 रक्त यूनिट एकत्रित
माहेश्वरी नवयुवक मंडल, माहेश्वरी सेवा सदन एवं हेल्पिंग हैंड्स के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित
रविवार को माहेश्वरी सेवा सदन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन माहेश्वरी नवयुवक मंडल, माहेश्वरी सेवा सदन एवं हेल्पिंग हैंड्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। माहेश्वरी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष भगवती गग्गड़ ने बताया कि इस आयोजन में माहेश्वरी समाज के करीब 341 रक्तदाताओं ने अपना योगदान देकर समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।
इस अवसर पर डिप्टी मेयर नरेंद्र पाटिल, जिला भाजपा महामंत्री किशोरबिंदल,फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, कारपोरेटर रश्मि गिरधारी साबू एवं दिनेश राजपुरोहित, सेवा सदन अध्यक्ष श्याम राठी, सचिव शैलेश चांडक, नवयुवक मंडल सचिव मालचंद चांडक, क्षैत्रिय सभा अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी, रामावतार झंवर, अनिल मनियार, दीपक डागा, तुलसी राम हेड़ा, चैनसुख झंवर, दीपक काबरा, किशन राठी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष दिनेश चांडक ने आये हुए सभी रक्तदाताओं एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया