सूरत : ऐतिहासिक शिव महापुराण कथा के अवसर पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
लेजीम ग्रुप, भजन मंडलों समेत डीजे और बैंड ग्रुपों ने जमाया आकर्षण
सूरत : डिंडोली मिलेनियम पार्क स्थित पंचदेवालय महादेव मंदिर से कथा स्थल वेदांत सिटी तक निकली भव्य कलश यात्रा में एक लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए ।
सूरत की धरती पर खरवासा स्थित वेदांत सिटी में 16 से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाली भारत की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक शिव महापुराण कथा के अवसर पर रविवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कथा आयोजक श्री साईं लीला ग्रुप द्वारा आयोजित भव्य कलश यात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल हुए और पूरा माहौल शिवमय हो गया। इस दौरान लेजिम ग्रुप, भजन मंडली और डीजे व बैंड ग्रुप ने जबरदस्त आकर्षण जमाया।
इस संबंध में आयोजक सुनील पाटिल एवं सम्राट पाटिल ने बताया कि सूरत के डिंडोली पलसाना रोड पर खरवासा स्थित वेदांत सिटी में अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास श्री पंडित प्रदीप मिश्राजी के सान्निध्य में भूतो न भविष्यति जैसी ऐतिहासिक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। 16 से 22 जनवरी तक होने वाली इस शिव महापुराण कथा में 20 लाख से अधिक श्रद्धालु जुटेंगे।
भव्य आयोजन के उपलक्ष्य में रविवार को श्री साई लीला ग्रुप द्वारा भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा सुबह 10 बजे डिंडोली मिलेनियम पार्क स्थित पंचदेवालय महादेव मंदिर से शुरू हुई और खरवासा वेदांत सिटी स्थित कथा स्थल पर समापन हुई। इस भव्य कलश यात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल हुए। इतना ही नहीं शहर के विभिन्न लेजिम ग्रुप, भजन मंडली, डीजे और बैंड ग्रुप भी शामिल हुए और अपनी प्रस्तुति से सभी का खींचा। कथा स्थल पर कलश यात्रा के समापन के बाद सभी भक्तों ने महाप्रसादी का लाभ उठाया।
गौरतलब है कि श्री साई लीला ग्रुप द्वारा 16 से 22 जनवरी तक खरवासा वेदांत सिटी में अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास श्री पंडित प्रदीप मिश्राजी महाराज के सानिध्य में ऐतिहासिक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारी इन दिनों जोर शोर से चल रही है।
भक्तों को 55 फीट के विशाल त्रिशूल और 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का मिलेगा लाभ
सुनील पाटिल एवं सम्राट पाटिल ने बताया कि श्री साईं लीला ग्रुप द्वारा आयोजित ऐतिहासिक शिव महापुराण कथा में जहां प्रतिदिन लाखों लोग कथा श्रवण के लिए आने वाले हैं, वहीं भक्तों के लिए 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन की भी व्यवस्था की गई है। कथा स्थान पर रविवार को 55 फीट के विशाल त्रिशूल का अनावरण किया गया। जबकि यहां 12 ज्योतिर्लिंगों का भी निर्माण किया जा रहा है।