राजकोट : सावरकुंडला में ट्रक खाली कराने को लेकर दो गुटों में झड़प, 4 घायल

समझौता होने के बाद घर में घुसकर मचाया बवाल 

राजकोट : सावरकुंडला में ट्रक खाली कराने को लेकर दो गुटों में झड़प, 4 घायल

सावरकुंडला के मार्केटिंग यार्ड में ट्रकों की निकासी को लेकर विधर्मियों के दो गुटों के बीच हुए कहासुनी के बाद समझौता होने के बावजूद 6 से अधिक लोगों ने एक मकान में घुसकर तोड़फोड़ की तथा दो महिलाओं व दो पुरुषों की लोहे की पाइपों से पिटाई की। इस संबंध में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मणिनगर इलाके की रहने वाली नमीराबेन शब्बीरभाई जादव (उम्र 25) ने बताया कि उनके जेठ शिराजभाई का सावरकुंडला मार्केटिंग यार्ड में अरमानभाई बेलिम के साथ ट्रक खाली करने को लेकर कहासुनी हो गई थी, लेकिन बाद में समाधान भी हो गया था। इस बात से दुखी होकर रुस्तमभाई बाबूभाई काजी, शाहरुखभाई पठान, अरमानभाई, शब्बीरभाई बेलिम एवं आसिफभाई चौहान सहित अन्य लोगों ने हाथ में लोहे की पाइप,चाकू, लकड़ी का हथौड़ा और लोहे की छड़ें लिए महिला के घर की लोहे की बाड़ तोड़कर घर में घुस गये। 

इन लोगों ने घर में तोड़फोड़ की, जिससे 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ। इस घटना में शब्बीरभाई और सिराजभाई की पिटाई करने लगे। महिलाओं नरीमाबेन और कौशरबेन ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीटकर पेट धक्का दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के संबंध में सावरकुंडला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। आगे की जांच पुलिस कर रही है। 

Tags: Rajkot