राजकोट : शेयर बाजार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में एक गिरफ्तार
आरोपी के बैंक खाते में महज तीन माह में 61 लाख रुपए का लेनदेन हुआ
साइबर क्राइम पुलिस ने शेयर बाजार में ऑनलाइन निवेश के नाम पर 17.44 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में एक आरोपी हरीश वेलजीभाई भानुशाली (उम्र 39, निवासी- 53, सन रेजीडेंसी, किकरला उदवाडा, जि. वलसाड) को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी ने नीशाबेन यशवंतभाई (निवासी- रुक्ष्मणी हाइट्स, बालाजी हॉल के पीछे, 150 फीट रिंग रोड) के साथ धोखाधड़ी की थी। साइबर क्राइम पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
इस मामले में साइबर क्राइम थाने में आवेदन दिया गया है। जिसके आधार पर पी.आई. आर. जी. पढ़ियार ने जांच जारी रखी और आरोपी हरीश को गिरफ्तार कर लिया। साइबर क्राइम पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजकोट अपराध में आरोपी के बैंक खाते में 10 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा की गई थी। इतना ही नहीं, आरोपी के बैंक खाते का इस्तेमाल दूसरे राज्यों में दर्ज 15 से 16 साइबर धोखाधड़ी के मामलों में भी किया गया। इसके अलावा आरोपी के बैंक खाते में पिछले साल मार्च से मई के बीच 61 लाख रुपए का लेनदेन भी हुआ।
इस स्थिति में यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि आरोपी के साथ अन्य कौन-कौन आरोपी शामिल हैं। आरोपी हरीश के खिलाफ लिलिया थाने में विश्वासघात, धोखाधड़ी (छेतरपिंडी), एवं निगोशियेबल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।