सूरत : सीएमए फाउंडेशन का परिणाम घोषित, सूरत के छात्र रहे टॉपर
336 अंक हासिल कर मराठी माध्यम की महिमा पाटील सूरत में पहले स्थान पर रहीं
द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (सीएमए फाउंडेशन दिसंबर-2024) द्वारा आयोजित परीक्षा के परिणाम मंगलवार 7 जनवरी को घोषित किए गए। सूरत साउथ गुजरात चैप्टर सीएमए भवन में चेयरमैन सीएमए कैलाश गुप्ता के छात्रों ने सूरत सिटी टॉपर बने हैं। 12वीं तक सूरत महानगर पालिका संचालित नगर प्राथमिक शिक्षा समिति की मराठी माध्यम स्कूल में पढ़ी पत्रकार संदीप पाटिल की पुत्री महिमा पाटील ने इस परीक्षा में (336/400) अंक हासिल कर शहर में पहला क्रमांक पाया है। जबकि जीनल महेंद्र कोठारी (334/400) दूसरे स्थान पर और ज़ैनब नजमुद्दीन डोडिया (330/400) तीसरे स्थान प्राप्त कर सूरत शहर का नाम रोशन किया।
परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए वेस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल के सचिव सीएमए नेंटी शाह ने बताया कि जहां तक रिजल्ट की बात है तो पूरे भारत में सूरत शहर के 423 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 333 छात्रों ने यह परीक्षा पास की है। पूरे भारत में उत्तीर्ण प्रतिशत सूरत शहर का 79 प्रतिशत है। पिछले साल यह 67 प्रतिशत था, जो इस साल 12 प्रतिशत बढ़ गया है और आने वाले साल में भी और बढ़कर नतीजे आएंगे।
इस परीक्षा में पांच राज्यों के विभिन्न शहरों के कुल 3099 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें से सर्वाधिक 333 विद्यार्थी सूरत शहर से परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल हुए हैं। इस परीक्षा में वेस्टर्न रीजन के परिणाम की बात की जाए तो सूरत शहर का परिणाम सबसे अधिक आया है। वेस्टर्न रीजन में गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दीव-दमण-सिलवासा का समावेश होता है। इन सभी राज्यों के विभिन्न शहरों से कुल 5004 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे। जिसमें से 3099 परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे हैं।