सूरत : फोस्टा में श्रीहरिप्रकाशदासजी स्वामीजी का आगमन, “काशी से अयोध्या” साइकिल यात्रा का शुभारंभ

नशा मुक्ति और संगठन सुदृढ़ता का संदेश, किन्नरी ट्राफिक चौकी का उद्घाटन

सूरत : फोस्टा में श्रीहरिप्रकाशदासजी स्वामीजी का आगमन, “काशी से अयोध्या” साइकिल यात्रा का शुभारंभ

सूरत : शनिवार 4 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे फोस्टा बोर्डरूम में सालंगपुरधाम के श्रीहरिप्रकाशदासजी स्वामीजी का स्वागत किया गया। स्वामीजी के आगमन ने संस्था में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर सूरत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, जैसे एच.आर. चौधरी (JCP ट्राफिक), श्रीमती अमिता वानानी (DCP ट्राफिक), श्री भागीरथ गढ़वी (DCP जोन-2), श्री चिराग पटेल (ACP C-Division), श्री वी.पी. गामित (ACP ट्राफिक रीजन-2), श्री के.डी. जाडेजा (PI, सलाबतपुरा), और वाय.एम. गामित (PI, ट्राफिक सर्कल-6) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने स्वामीजी और सभी अधिकारियों का बुक्के और शॉल भेंटकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान स्वामीजी ने नशामुक्त जीवन के महत्व पर जोर देते हुए सभी व्यापारियों से संस्था से जुड़कर इसे एक मजबूत संगठन के रूप में स्थापित करने की अपील की ।

स्वामीजी और उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने “काशी से अयोध्या” साइकिल यात्रा का शुभारंभ फोस्टा कार्यालय से किया। इस यात्रा का उद्देश्य नशा-मुक्त और दुर्घटना-मुक्त भारत का संदेश देना है। 

इसके बाद फोस्टा की प्रेरणा और लखदातार ग्रुप के सहयोग से रीनोवेटेड किन्नरी ट्राफिक पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया। यह चौकी ट्राफिक प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस कार्यक्रम में फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, कार्यकारिणी के सदस्य, पूर्व अध्यक्ष सांवरप्रसाद बुधिया, और विभिन्न मार्केट के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 फोस्टा के इस आयोजन ने समाज को नशामुक्ति, संगठन सुदृढ़ता, और सुरक्षित यातायात जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रेरणा दी।