सूरत : दीन सहायक विद्या मंदिर बमरोली में आनंद मेला का हुआ आयोजन
बच्चों के चेहरों पर खुशियां के भाव दिखाई दे रहा था
हिंदू सनातन सेवा पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दीन सहायक विद्या मंदिर (निःशुल्क शिक्षा) में रविवार 5 जनवरी 2025 को बहुत ही सुन्दर प्रोग्राम आनंद मेला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने अपने-अपने घरों से तमाम प्रकार के नाश्ता जैसे पानी पुरी, खमन, ब्रेड पकोड़ा, भेलपुरी, वडा पाव, मंचूरियन, समोसा, पास्ता, चाउमीन, पॉप कॉन, इडली सांभर, पाव भाजी, छोले भटूरे सहित तमाम प्रकार के व्यंजन बनाकर लाए थे।
संस्था के संस्थापक एवं प्रमुख गिरिजा शंकर उपाध्याय ने बताया कि ऐसे आयोजन करने से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने के साथ ही बच्चों को वस्तुएं बेचने के लिए प्रेरित करना भी था, ताकि भविष्य में छोटा-बड़ा व्यापार कर सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से छोटे में कैसे व्यापार होता है उसकी जानकारी के साथ ही बाद में बड़ा व्यापार करने का उनको एक रास्ता मिलता है, जिससे बच्चों का भविष्य में कुछ करने का उत्साह बढ़ेगा।
इस अवसर पर श्रीमती बृजबाला उपाध्याय, दीपक उपाध्याय, आदित्य यादव, मीना कुमारी, आरती देवी सहित सभी लोगों ने मिलकर नन्हे-मुन्हें बच्चों के कामों में सहयोग किया। इस प्रोग्राम के पूरा होने पर नन्हे-मुन्हें बच्चों के चेहरों पर खुशियां, उत्साह आनंद सुकून जो दिखाई दे रहा था। इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों ने भी शामिल होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।