सूरत : स्काईव्यू हाइट्स श्याम परिवार द्वारा श्री श्याम बाबा कीर्तन महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन
स्काईव्यू श्याम परिवार ने आए हुए अतिथियों का दुपट्टा और साफा पहनकर स्वागत किया
On
स्काईव्यू हाइट्स श्याम परिवार द्वारा श्री श्याम बाबा कीर्तन महोत्सव-2 भव्य आयोजन किया गया। कीर्तन महोत्सव में सूरत के अजित दाधीच, अनिल दाधीच, अजय, विजय, अनन्या सिहोटिया आदि कलाकारों ने अपनी शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। कोटा से आई कलाकार दीक्षा राठौड ने भी अपने भजनों की प्रस्तुति पेश की। फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकीम ने भी भजन गाकर अपनी प्रस्तुति पेश की।
इस प्रोग्राम में पार्षद दिनेश राजपुरोहित राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत नंदू जैन (शिवांता बिल्डर),गोपाल धुत (जीडी प्रॉपर्टी) और अनेकों सोसाइटियों के अध्यक्ष एवं मेम्बर मौजूद थे। सभी ने भजनों का आनंद लिया। अंत में सोसाइटी अध्यक्ष कैलाश जोशी, प्रवीण शर्मा एवं स्काईव्यू श्याम परिवार ने आए हुए अतिथियों का दुपट्टा और साफा पहनकर स्वागत किया।
Tags: Surat