सूरत : युवक ने परिवार पर जानलेवा हमला कर आत्महत्या का प्रयास किया, पत्नी और बच्चे की मौत
माता-पिता और स्मित को गंभीर हालत में अस्पताल में इलाजरत
सूरत के सरथाणा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सूर्या टावर सोसायटी में रहने वाले स्मित जियानी नामक युवक ने अपने माता-पिता, पत्नी, और बच्चे पर धारदार हथियार से हमला कर खुद को भी घायल कर लिया। इस घटना में उसकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई, जबकि माता-पिता और युवक खुद अस्पताल में इलाजरत हैं।
घटना की सूचना मिलते ही सरथाणा पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी विपुल पटेल ने बताया सूर्या फ्लैट, 8वीं मंजिल, मकान नंबर 804 में स्मित ने धारदार हथियार से अपने पिता लाभुभाई और मां विलासबेन, पत्नी हिरलबेन, बेटे चाहत और खुद को घायल कर लिया था। पिता, मां, पत्नी और बेटे पर हमला किया बाद में खुद की गर्दन पर भी वार किया। मौके पर ही पत्नी और बेटे की मौत हो गई। माता-पिता और स्मित को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।
सरथाणा पुलिस ने जांच की तो पता चला कि स्मित के बड़े चाचा की सात दिन पहले मौत हो गई थी और परिवार वहीं दुःख में सहभागी होने के लिए गया था। वहां उसके चचेरे भाई से किसी बात को लेकर कहासूनी हुई तो उसने उसे अब न आने की बात कही। जिसका स्मीत को बुरा लगा था। इसलिए आज सुबह उसने परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया और खुद को चाकू मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की।