सूरत : श्री भक्ति निकुंज हवेली में भागवत सप्ताह का प्रारम्भ
अमरोली की नवनिर्मित हवेली में भक्ति महारास महोत्सव का आयोजन, 22 को प्राणप्रतिष्ठा होगी
सूरत के अमरोली छापराभाटा रोड पर नवनिर्मित भक्तिनिकुज हवेली में भक्ति महारास महोत्सव का आयोजन किया गया है। सात दिवसीय भक्ति महारास के अंतर्गत श्रीमद्भागवत सप्ताह सोमवार से शुरू हो गया। रविवार को 22 तारीख को भागवत सप्ताह का समापन एवं पुरूषोत्तम यज्ञ के साथ हवेली में श्री ठाकोरजी की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी।
पिछले कुछ वर्षों से सूरत शहर के अमरोली और छापराभाटा क्षेत्र में रहने वाले वैष्णवों के लिए हवेली बनाने का यहां के वैष्णवों का सपना था, जो कामवन सूरत पंचमपीठ के गोस्वामी श्री द्वारिकेसलालजी महाराज के आदेश से पूरा होने जा रहा है। पंचमपीठ वैष्णवाचार्य गोस्वामी श्री कन्हैयालालजी महादयाश्री एवं पंचमपीठ युवराज श्री जयदेवलालजी के मार्गदर्शन में अमरोली में भक्ति निकुंज हवेली का जीर्णोद्धार किया गया है। श्री ठाकोरजी का प्राण प्रतिष्ठा 22 दिसंबर को नवनिर्मित हवेली में किया जाएगा। इस अवसर पर सात दिवसीय भक्ति महारास महोत्सव का आयोजन किया गया है। उसी के तहत भागवत सप्ताह का भी आयोजन किया गया है। सोमवार रात वल्लभनगर सोसायटी से पोथी यात्रा श्री भक्ति निकुंज हवेली पहुंची। जिसके बाद भागवत कथा प्रारंभ की गई। भगत कथावाचक शास्त्रीजी हिरेन भट्ट व्यासपीठ पर विराजमान होकर प्रतिदिन सुबह 9 से 12 बजे तक वैष्णवों को भागवत कथा का रसपान करा रहे हैं।
इसी बीच 18 तारीख को नृसिंह अवतार; 19 को वामनावतार है; रामजनम और नंदमहोत्सव जैसे मनोरथ होंगे। 20 को गोवर्धन लीला; और 21 को रुक्मिणी विवाह का शुभ मुहूर्त होगा। 22 को सुदामा चरित्र के साथ कथा का समापन होगा। इसी दिन सुबह साढ़े दस बजे तक्षशिला स्कूल से श्री ठाकोरजी की शोभा यात्रा निकलेगी। दोपहर 3:30 बजे तिलक दर्शन और शाम 6:30 बजे मनोरथ दर्शन होंगे। उस दौरान शाम साढ़े तीन बजे पुरूषोत्तम यज्ञ प्रारंभ होगा। उसके बाद प्राणप्रतिष्ठा एवं वैष्णव महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया है। आज्ञानुवर्तीनी भक्ति निकुंज सेवा समिति द्वारा अमरोली; छापराभाटा एवं आसपास के क्षेत्रों तथा सूरत शहर के वैष्णवजनों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की गई है।