सूरत : खरमास में कथा श्रवण एवं दान-पुण्य करने से मिलती है मुक्ति : पंडित नागरमल दाधीच

राजपैलेस के कथा के अंतिम दिन पारीक विकास ट्रस्ट के साथ होगा रक्त दान शिविर

सूरत : खरमास में कथा श्रवण एवं दान-पुण्य करने से मिलती है मुक्ति : पंडित नागरमल दाधीच

शहर के गोडादरा स्थित राजपैलेस प्रांगण में पिछले 16 दिसंबर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। व्यासपीठ से प्रतिदिन पंडित नागर मल दाधीच कलियगु में अमृतरुपी श्रीमद् भगवत कथा का रसपान करा रहे हैं। कथा में बुधवार को विदुर-उद्धव मिलन, वाराह भगवान का प्राकट्य, कपिल भगवान का प्राकट्य, शिव सती कथा का वर्णन हुआ। कथा के दौरान महाराजजी ने कहा कि खरमास (कुमुरता) में भगवान की पूजा करने, कथा श्रवण करने  और दान पुण्य करने से मुक्ति मिलने के साथ ही ज्ञान की प्राप्ति होती है। 

आगामी रविवार 22 दिसंबर को कथा की पूर्णाहूति के अवसर पर सामाजिक संस्था पारीक विकास ट्रस्ट द्वारा राजपैलेस सोसाइटी के सहयोग से अपना 8 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें पारीक समाज और राज पैलेस के साथ आस पास के सैकड़ो युवक रक्त दान करेंगे। संस्था के मनीष पारीक ने गोडादरा विस्तार की सभी सोसायटियों और पारीक समाज को इस रक्तदान शिवर में शामिल होकर ज़्यादा से ज़्यादा रक्त दान करने की विनती की है।

Tags: Surat