सूरत : अग्रवाल समाज ट्रस्ट द्वारा संचालित अग्रवाल हेल्थ सेंटर पर अद्भुत सेवा
ब्लड चेकअप का 73 एवं सुजोक थेरापी का 50 लोगों ने लाभ लिया
On
अग्रवाल समाज हेल्थ सेंटर पर जनसेवार्थ पहला सुख निरोगी काया के अंतर्गत ब्लड चेकअप के रियायती पैकेज में जांच कराने के लिए लोगों की कतारें लगी रहीं। हेल्थ सेंटर के चेयरमैन श्रवण अग्रवाल, विनोद चिड़ावावाला, अरविंद गाड़िया ने बताया कि शनिवार को प्रातः 8 बजे से ब्लड चेकअप की शुरुआत की गई, जिसमें 73 लाभार्थियों ने लाभ लिया। रक्तजांच शिविर के साथ सुजोक थेरेपिस्ट संतोष कुमार नाहटा द्वारा भी अपनी सेवा दी गई। सुजोक थेरापी का 50 लोगों ने लाभ लिया।
ब्लड चेकअप कैंप व्यवस्था के लिए मुख्य रूप से अग्रवाल समाज ट्रस्ट के सचिव राजकुमार अग्रवाल (जयबाबा), प्रकाश बेरीवाल, विमल झाझडिया, गौरीशंकर अग्रवाल, सीतेश बंसल, कैलाश कानोड़िया, सुभाष गोयल, शंकर लाल मोर ने व्यवस्था में सहयोग किया।
Tags: Surat