सूरत : अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महालक्ष्मी महायज्ञ की पूर्णाहुति 

महाराज अग्रसेन को तीन बार माता लक्ष्मी ने आशीर्वाद दिया

सूरत : अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महालक्ष्मी महायज्ञ की पूर्णाहुति 

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन गुजरात प्रदेश द्वारा सूरत निवासियों के सुख समृद्धि एवं उन्नति के लिए 13 से 15 दिसंबर रविवार तक श्री महालक्ष्मी वरदान दिवस पर श्री महालक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय आयोजन का रविवार को पूर्णाहूति के साथ समापन हुआ। पूर्णाहूति से पूर्व मुख्य आचार्य सुभेष शरमन एवं अन्य आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा तृतीय दिवस पूजन किया गया एवं यजमानों द्वारा आहुति दी गई।

 इस अवसर पर आशीर्वचन करते हुए महामंडलेश्वर श्री नर्मदा शंकर गिरीजी महाराज ने अग्र कथा के प्रसंग पर कहा कि महाराज अग्रसेन को तीन बार माता लक्ष्मी ने आशीर्वाद दिया। एक बार दिवाली के दिन, द्वितीय मार्ग शीर्ष पूर्णिमा पर  शक्ति के रूप में आशीर्वाद दिया जब देवराज इंद्र ने कुपित होकर अग्रोहा गण राज्य में वर्षा बंद कर दी थी, जिसके फलस्वरूप अग्रोहा गणराज्य राज्य में भीषण अकाल पड़ा था। तब महाराजा अग्रसेनजी ने मां माधवी जी के संग कुलदेवी माँ लक्ष्मीजी की आराधना की उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर  मार्ग शीर्ष पूर्णिमा को माँ महालक्ष्मी जी ने प्रकट होकर महाराज अग्रसेनजी जी को वरदान दिया कि आज से मेरा आपके अग्र कुल में वास रहेगा। उसी दिन को महालक्ष्मी वरदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। तृतीय दर्शन मोक्ष के रूप में दिए वैशाख सुदी एकादशी को दिए। 

यज्ञ के समापन पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारुका ने आयोजन में सहभागी सभी आचार्यों, दानदाताओं, यजमानों ,संगठन के कार्यकर्ताओं सहित जिसने भी सहयोग किया उन सभी का संगठन की ओर से अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की वृंदावन में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी में निर्णय लिया गया था कि पूरे देश में अग्रवाल संगठन की इकाईयों द्वारा महालक्ष्मी वरदान दिवस पर आयोजन किए जाए। उसी निर्णयानुसार गुजरात प्रदेश इकाई द्वारा वरदान दिवस के उपलक्ष्य में 21 कुंडीय महालक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन सिटीलाइट स्थित अणुव्रत द्वार के पास, सूर्या प्रकाश रेसीडेन्सी के पीछे महालक्ष्मी धाम में किया गया। महायज्ञ के मुख्य यजमान सुमित 
रतनलाल दारूका, प्रचार सहयोगी सौरभ अशोक टिबरेवाल, धर्मभाई पटेल(DMD), विष्णुपालीवाल(GM),भंडारा यजमान, राकेश कंसल, सुमन्त रहे। 

 आयोजन में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका, प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल दारूका, प्रदेश मंत्री बसंत खैतान,कोषाध्यक्ष प्रानेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष शंकरलाल गोयल, श्याम सिहोतिया, सह मंत्री सचिन सिंगला, संगठन मंत्री अमर बुधिया, सह कोषाध्यक्ष मोहक गुप्ता,विमल अग्रवाल,रितेश चिरानियां, महिला अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, महामंत्री कविता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल,आयुष केजरीवाल, आशीष पटवारी सहित सभी कार्यकर्ताओं का इस महा आयोजन में सहयोग रहा। समारोह के समापन पर सभी ने माता महा लक्ष्मी जी का महा प्रसाद लिया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के अग्रणी सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Tags: Surat