सूरत : धड़ल्ले से चल रहा था फर्जी डॉक्टरों का धंधा, 14 गिरफ्तार
सूरत जोन-4 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई , 1200 फर्जी डिग्रियां जब्त,
सूरत: गुजरात में फर्जीवाड़े का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कच्छ में ईडी की फर्जी टीम पकड़े जाने के बाद अब सूरत से एक बड़ा खुलासा हुआ है। सूरत जोन-4 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से करीब 1200 फर्जी डिग्रियां जब्त की हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी मशहूर डॉक्टर रशेष गुजराती इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड था। इसके अलावा, अहमदाबाद के बीके रावत को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से मिले डेटा के अनुसार, वे BEHM.COM नामक एक वेब पोर्टल के माध्यम से फर्जी रजिस्ट्रेशन करते थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, होम्योपैथी बोर्ड के निदेशक के पद का भी दुरुपयोग किया जा रहा था। पुलिस इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना जता रही है।
यह मामला एक बार फिर स्वास्थ्य क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। फर्जी डॉक्टरों के कारण मरीजों की जान को खतरा होता है। ऐसे में जरूरी है कि सरकार इस तरह के मामलों पर सख्त कार्रवाई करे और स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता लाए।