सूरत : एसएमए की साप्ताहिक मीटिंग में बेंगलुरु, इरोड सहित बाहर की मंडियों के व्यापारी हुए शामिल
व्यापारी संगठित रहेगा तो ही सुरक्षित रहेगा : नरेन्द्र साबू
सूरत मर्कनटाइल एसोसिएशन की 187वीं नियमित साप्ताहिक समस्या समाधान मीटिंग का आयोजन व्यापारी भाईयों की निःस्वार्थ सेवा में दिनांक 1 दिसम्बर 2024 रविवार को सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक माहेश्वरी भवन, बोर्ड रुम पहला माला सीटी लाइट के प्रांगण में "एसएमए" प्रमुख नरेन्द्र साबू व उनकी पूरी पंच पैनल एवं कोर कमेटी टीम की अगुवाई में आयोजित की गई। इस मीटिंग में 127 व्यापारी भाईयों की सादर उपस्थिति रही और 21 आवेदन पत्र समस्या समाधान हेतु सुनवाई हुई, जिसमें से 2 आवेदनों का समाधान तुरंत बातचीत द्वारा किया गया। जबकि शेष आवेदन मामलें पंच पैनल एवं लीगल टीम को सौंप दिये गये हैं, जो की समयानुसार समाधान प्रक्रिया में आ जायेंगे।
मीटिंग में मुख्य विशेष बात यह थी कि सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन की कार्यशैली से प्रभावित होकर देश के चारों दिशाओं से व्यापारिक भाई संगठन का हिस्सा बन गए हैं। बेंगलुरु, इरोड, मुजफ्फरपुर, अमृतसर के व्यापारी भाइयों ने भी मीटिंग में हिस्सा लिया और अपने आवेदन पत्र दिए, यह बहुत ही महत्वपूर्ण बात है।
मीटिंग में व्यापारिक चर्चा के दौरान व्यापारी भाइयों ने बताया कि दक्षिण भारत की पोंगल की ग्राहकी बाजार में बहुत कमजोर है, जिसकी उम्मीद पर पूरा बाजार टिका हुआ था। व्यापारियों ने बताया 30 वर्ष के रिकॉर्ड में पहली बार पोंगल की ग्राहकी इतना कमजोर जा रहा है। इस साल पोंगल का व्यापार करीबन 50 प्रतिशत कम रहने की संभावना है, जो कि बहुत ही चिंता का विषय है।
अंत में अपने अध्यक्षीय संबोधन में अध्यक्ष नरेंद्र साबू ने बताया कि व्यापारी भाइयों को अपने कर्म और धर्म का पूरा ज्ञान होना चाहिए। पिछले चार साल के अपने व्यापारिक संगठन के अनुभव से बताया कि व्यापारी अगर संगठित रहेगा तो सुरक्षित रहेगा। मीटिंग का समापन स्वादिष्ट शानदार अल्पाहार के साथ सम्पन्न हुआ। मीटिंग में "एसएमए" परिवार के अशोक गोयल, राजीव उमर, महेश पाटोदिया, राजकुमार चिरानिया, मनोज अग्रवाल, राजेश गुरनानी, संदीप अग्रवाल, रामकिशोर बजाज, संजय अग्रवाल, राजेन्द्र कनोडिया, घनश्याम माहेश्वरी, अरविंद जैन, मुकेश अग्रवाल, कमलेश जैन, बिमला साबू एवं रामअवतार साबू सहित शहर के गणमान्य लोग और अनेक सदस्यों की सादर उपस्थिति रही।