सूरत : सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा महायज्ञ आज से
व्यासपीठ से स्वामी गोविन्ददेव गिरिजी महाराज अमृतरुपी कथा का रसपान कराएंगे
धर्मनगरी सूरत की धरा पर वेसू क्षेत्र में स्थित राजहंस कॉस्मिक कैनाल रोड पर देवाधिदेव आशुतोष भगवान शंकर के वांग्मय स्वरूप शिव महापुराण कथा महायज्ञ का आयोजन 2 से 8 दिसंबर तक होगा। जिसमें 2 से 7 दिसम्बर दोपहर 3.30 से 7 बजे और 8 दिसम्बर को सुबह 10 से 1 बजे तक का समय रहेगा। कथा के मनोरथी ओमप्रकाश झुनझुनवाला एवं झुनझुनवाला परिवार है।
रविवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए शिव महापुराण कथा के आयोजक ओम प्रकाश झुनझुनवाला ने बताया कि कथा व्यासपीठ से रामजन्म भूमि न्यास के कोषाध्यक्ष, कृष्ण जन्मभूमि न्यास के सचिव, सनातन प्रहरी, देश भर में दर्जनों वेद विद्यालय के संस्थापक और मूर्धन्य वक्ता स्वामी श्री गोविन्ददेव गिरिजी महाराज शिव महापुराण कथामृत का रसपान कराएंगे। उन्होंने कहा कि सूरत शहर में समय-समय पर श्री रामकथा एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होता रहता है। शहरवासियों को भगवान भोले नाथ की कथा श्रवण का भी लाभ मिले और सनातनी युवाओं में धर्म के प्रति जागरुकता बढ़े इस उद्देश्य से श्री शिवपुराण महायज्ञ कथा का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से विशेष आग्रह किया है कि वे अपने परिवार व ईष्ट मित्रों सहित कथा श्रवण का पुण्य लाभ लेने अवश्य पधारें।
मधुर कृष्ण झुनझुनवाला, गोपाल कृष्ण झुनझुनवाला ने बताया कि कथा महायज्ञ की तैयारियां पूरी कर ली गई है। समाज के प्रतिष्ठित एवं अग्रगण्य जय प्रकाश अग्रवाल (रचना ग्रुप), श्याम सुंदर अग्रवाल, राकेश कंसल, संजय सरावगी, ताराचंद खुराना, सुभाष अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, प्रमोद कंसल ने इस महायज्ञ को सफल बनाने हेतु अपना मार्गदर्शन दिया।
प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी ताराचंद खुराना एवं राकेश कंसल ने बताया कि महाराजजी सनातन धर्म के प्रति पूर्ण समर्पित हैं। उन्होंने सनातन धर्म को संरक्षित करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। रामजन्म भूमि के लिए वर्षों तक लड़ाई लड़ी परिणाम स्वरुप सफलता मिली है। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से कथा श्रवण का लाभ लेकर पूण्य अर्जित करने की अपील की है।