सूरत :  स्वच्छ भारत स्वच्छ कुंभ, प्लास्टिक मुक्त कुंभ अभियान का शुभारंभ 

"प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ" बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक "1 थैला 1 थाली" अनूठा अभियान

सूरत :  स्वच्छ भारत स्वच्छ कुंभ, प्लास्टिक मुक्त कुंभ अभियान का शुभारंभ 

आगामी 13 जनवरी से 25 फरवरी तक, सनातन धर्म का सबसे बड़ा आस्था केंद्र प्रयागराज, "हरित महाकुंभ" का आयोजन करने जा रहा है। इस महाकुंभ में 100 से अधिक देशों के करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। आयोजन से जुड़े सुनील माहेश्वरी ने बताया कि विशेष रूप से इसे "प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ" बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा एक अनूठा अभियान, "1 थैला 1 थाली" चलाया जा रहा है। सारथी हाइट परिवार ने इस पवित्र अभियान में 101 थैले और थालियां समर्पित कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। 

संघ के स्वयंसेवक महेश पुंगलिया ने इस योगदान को सराहते हुए कहा कि यह पर्यावरण संरक्षण और धार्मिक आस्था का अद्वितीय संगम है। इस अभियान में सारथी हाइट की मातृशक्ति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और घर-घर से 1 थैला 1 थाली भिजवाया। इस धार्मिक आयोजन में शिवाजी भाग के पर्यावरण संयोजक कोमलभाई व आई माता नगर कार्यवाह चेतन भाई, संतोष पुंगलिया, अंशु राठी, निशा भूतड़ा, पूजा चांडक, कमला भट्टड़, संजू कवर, कनक राठी, कमला जैन, आयुषी जैन, रेखा गांधी, करिश्मा जैन, प्रभास जैन, मंजू अग्रवाल, मुकनसिंह, श्यामसुंदर तापड़िया, रामसिंह, मनोज जैन, किशन अग्रवाल ,अशोक बाहेती भोजराज सिंह सहित सारथी हाइट के गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति रही। 

शिवाजी भाग पर्यावरण संयोजक कोमलभाई ने बताया की इस पहल में हर घर से थैला थाली का योगदान देकर प्लास्टिक मुक्त कुंभ को सफल बनाएं और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

Tags: Surat