सूरत : एनटीपीसी कवास के आरोग्यम् हॉस्पिटल ने आयोजित किया मुफ्त बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट शिविर
शिविर का 115 लोगों ने लाभ लिया
एनटीपीसी कवास के आरोग्यम् हॉस्पिटल ने 3 दिसंबर 2024 को मुफ्त बोन मिनरल डेंसिटी (BMD) टेस्ट शिविर और ऑर्थोपेडिक परामर्श का आयोजन किया। शेल्बी हॉस्पिटल के डॉ. शोबित तनेजा ने शिविर के दौरान परामर्श प्रदान किया। आह्वान पॉलिसी (AAHWAN Policy) के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन परियोजना प्रमुख (कवास) सुरेश जॉन डेविड ने किया।
कवास में अपर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) संजय कुमार मित्तल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. प्रेमलता कुर्कांजी के मार्गदर्शन में यह शिविर सफलतापूर्वक संचालित की गई, जिससे 115 लोगों की नि:शुल्क जांच की गई। जांच कार्यक्रम में स्वाति महिला मंडल की अध्यक्षा शनिजा एम जॉर्ज एवं अन्य सदस्य शामिल रहीं।
इस अवसर पर श्री डेविड ने आरोग्यम् हॉस्पिटल के इस पहल की सराहना की और कहा कि यह पहल हमारे कर्मचारियों के लिए बेहद लाभप्रद है। यह एक ऐसी जांच है, जिससे हड्डियों की मजबूती और शरीर में कैल्शियम जैसी जांच की जा सकती है और आरोग्यम् हॉस्पिटल की यह नि:शुल्क जांच कर्मचारियों में स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने की बेहतर पहल है।
अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर ने बताया कि बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट (Bone Density Test) के जरिये हड्डियों की घनता (मजबूती) की जांच की जाती है। यह टेस्ट विशेष रूप से उन लोगों के लिए किया जाता है, जिनमें हड्डियों के कमजोर होने या ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डियों का क्षय) जैसी स्थिति का खतरा हो। इससे शरीर में हड्डियों को मजबूती देने वाले खनिजों जैसे कैल्शियम की मात्रा का भी पता लगाया जाता है।