सूरत : भावी प्रकल्पों की ट्रस्टियों की मीटिंग में दी जानकारी

मीटिंग की शुरुआत बाबा श्याम के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई

सूरत : भावी प्रकल्पों की ट्रस्टियों की मीटिंग में दी जानकारी

श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा ट्रस्टियों की मीटिंग का आयोजन रविवार को सुबह ग्यारह बजे से वीआईपी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर, सूरतधाम के लखदातार हॉल में किया गया। मीटिंग की शुरुआत बाबा श्याम के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। सबसे पहले ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने स्वागत भाषण देते हुए सभी का स्वागत किया। इसके पश्चात ट्रस्ट के सचिव राजेश दोदराजका ने 16 दिसंबर से होने वाली भागवत कथा, भजन संध्या, कार्यक्रम के यजमानों के बारे में जानकारी दी। 

मीटिंग में ट्रस्ट के पूर्व सचिव सुशील गाड़ोदिया द्वारा नई भूमि पर होने वाले भावी प्रकल्प की जानकारी एलईडी स्क्रीन पर दी। ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश तोदी द्वारा सभी का आभार करते हुए नए भवन के निर्माण में सहयोग देने की अपील की गई। मीटिंग में भगवत भागवत कथा के मुख्य यजमान अंचला बनवारीलाल मुरारका एवं अन्य यजमानों द्वारा निमंत्रण कार्ड का विमोचन किया गया। मीटिंग में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष केदारमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष कमल टाटनवाला सहित अनेकों ट्रस्टी उपस्थित रहे।

Tags: Surat