सूरत : फोगवा ने विविध मांगों को लेकर कपड़ामंत्री गिरिराज सिंह एवं नवसारी के सांसद सी.आर. पाटिल से पेशकश की

जो मशीन भारत में नहीं बनती उस पर से कस्टम ड्यूटी रद्द की जानी चाहिए ः अशोक जीरावाला 

सूरत : फोगवा ने विविध मांगों को लेकर कपड़ामंत्री गिरिराज सिंह एवं नवसारी के सांसद सी.आर. पाटिल से पेशकश की

फेडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रमुख अशोक जीरावाला ने कपड़ा उद्योग विशेष कर वीवरों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर सूरत दौरे पर आये गिरिराज सिंह (कपड़ा मंत्री भारत सरकार) तथा जल शक्ति मंत्री एवं नवसारी के सांसद सी.आर.पाटिल से मुलाकात कर पेशकश की है। उन्होंने वीविंग उद्योग से जुड़ी विविध समस्याओं जैसे कि पिछले 1 साल से यार्न के बेसिक रो मटिरियल एमईजी एवं पीटीए (MEG एवं PTA) और POY और FDY जैसे यार्न पर क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (क्यूसीओ) लगाए जाने से अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। परिणाम स्वरुप पिछले 1 साल में कपड़ा आयात में वृ‌द्धि हुई है, परंतु निर्यात में कमी आई है। 

अशोक जीरावाला ने विज्ञप्ति में बताया है कि जो मशीनरी भारत में नहीं बनती है जैसे हाई स्पीड बुनाई मशीन और कढ़ाई मशीन तथा डिजिटल प्रिंटिंग मशीन पर कस्टम ड्यूटी रद्द की जानी चाहिए क्योंकि उपरोक्त मशीनरी भारत में नहीं बनती है।  उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 2025 में नई मशीनरी पर भी क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (क्यूसीओ) लाने की जो प्रक्रिया की जा रही है, उसे भी खत्म कर देना चाहिए। क्योंकि 350 अरब डॉलर के निर्यात के लिए 60,000 करोड़ रुपये की नई मशीनरी की जरूरत होगी। हालांकि अन्य सभी यार्न पर क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (क्यूसीओ) की मांग की जाती है, इसलिए इसे भी कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया जाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि पीएलआई योजना के कई मानक एमएसएमई उ‌द्यमियों के लिए उपयुक्त नहीं हैं, इसलिए हमारा अनुरोध और भावना है कि टीयूएफ (प्रौ‌द्योगिकी उन्नयन निधि) जैसी योजना एमएसएमई उ‌द्यमियों के लिए लाई जानी चाहिए। साथ ही पीएम इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्रा) पार्क वासी बोरसी, नवसारी में स्थापित किया जाना है। पीएम मित्रा पार्क की प्रबंधन समिति में सूरत के बुनाई उ‌द्योग संघ का एक प्रतिनिधि भी होना चाहिए। दोनों मंत्रियों ने कपड़ा उद्योग में हित सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।  

Tags: Surat