सूरत : महंगाई के बीच सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों को लेकर कारोबारी पशोपेश में
सोना प्रति 10 ग्राम 81,500, चांदी 1 लाख 700 रुपये प्रति किलो पहुंची
पिछले दो महीने से सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच बीते सप्ताह में सोने-चांदी की कीमतों में ब्रेक भी देखा गया था। जबकि पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में निरंतर वृद्धि होने से आभूषण कारोबार से जुड़े कारोबारी पेशपेश में हैं। रविवार को सोना प्रति 10 ग्राम रु.81,500 रही, जबकि चांदी 1 लाख 700 प्रति किलो तक पहुंच गई है। जिस तरह से सोने-चांदी की कीमतों में बृद्धि हो रही है, उससे आभूषण कारोबार से जुड़े कारोबारी असमंजस में हैं। कोई विशेष ग्राहकी न होने के बावजूद आसमान छू रही कीमतों के बारे में ज्वेलर्स कुछ में कहने के गुरेज कर रहे हैं।
सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी : रिषभभाई संघवी
राजरतन ज्वेलर्स के रिषभभाई संघवी ने लोकतेज से बताया कि सोने की कीमत रविवार को 8 लाख 15 हजार प्रति 100 ग्राम दर्ज की गई। जबकि प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 81,500 रही। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह के दौरान सोने में 1000 रुपये 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आगामी दिनों में कीमतों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए रिषभभाई ने कहा कि पिछले दो-तीन सप्ताह से जो मार्केट की स्थिति को देखते हुए कुछ भी कहना मुश्किल है। हालांकि सोने की कीमतें बहुत नीचे जाने की गुंजाइश नहीं है। आगामी दिनों में 81 से 83 हजार के बीच ट्रेंड करने का अनुमान है।
चांदी प्रति किलो 1 लाख के पार : दिलीपभाई टिबड़ेवाल
बिशनदयाल ज्वैलर्स के दिलीपभाई टिबड़ेवाल ने लोकतेज से बताया कि चांदी की कीमत रविवार को 1,00,700 प्रति किलो रही। पिछले एक सप्ताह में तकरीबन 1500 से 1700 रुपए प्रति किलो तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोना भी प्रति 100 ग्राम 8.15 लाख का आंकड़ा छू लिया है। यह आंकड़ा ऑल टाइम हाई है। अभी तक इस मुकाम पर चांदी नहीं पहुंची थी। आगामी दिनों में चांदी के कीमते 1 लाख 10 हजार प्रति किलो तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
बढ़ती कीमतों के बावजूद चांदी की वस्तुओं की मांग में कोई कमी नहीं : महेश रुंगटा
चांदी के वस्तुओं के कारोबार से जुड़े महारानी के डायरेक्टर महेशभाई रूंगटा ने लोकतेज से बताया कि चांदी की कीमत 1 लाख के पार पहुंच गई है। बावजूद इसके ग्राहकी में कोई कमी नहीं है। ग्राहक बड़ी संख्या में अपनी मनपसंद की चांदी की वस्तुएं जैसे चांदी के बर्तन, शंख, चांदी की चौकी, दीपावली के लिए भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति, गिफ्ट आइटम आदि के खूब ऑर्डर दे रहे हैं। हालांकि दीपावली करीब होने से बाहर के ऑर्डर लगभग पूरे हो गये हैं और स्थानीय ऑर्डर को भी अब समेटा जा रहा है। धनतेरस से दीपावली तक चांदी की वस्तुओं की खूब मांग रहने की उम्मीद है।
कीमतें बढ़ने से छोटे कारोबारी को काफी नुकसान : बासुदेव अधिकारी
बंगाली समाज के प्रमुख एवं आभूषण कारोबार से जुड़े बासुदेव अधिकारी ने लोकतेज से बताया कि पिछले दो सप्ताह में सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। बढ़ती कीमतों से छोटे कारोबारी को काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि ऑर्डर लेने के बाद उसे बनाने में समय लगता है तब तक रेट बढ़ जाता है। ऐसे में उसे मिलने वाला लाभ बढ़ती कीमत में समा जाती है। सोना बीते सप्ताह 80,500 से 82000 के बीच ट्रेंड करता रहा। रविवार को 81500 प्रति 10 ग्राम रही। जिस तरह के सोने की कीमतें बढ़ रही है उससे आगामी दिनों में 85 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।