सूरत : टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज़ को बहुत वेग मिलेगा व गारमेंट इंडस्ट्री की बहुत ग्रोथ बढ़ेगी : गिरधर गोपाल मूंदड़ा

एक साल में सूरत से गुजरात के बाहर 160 टेक्सटाइल इंडस्ट्री शिफ्ट हुई है

सूरत : टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज़ को बहुत वेग मिलेगा व गारमेंट इंडस्ट्री की बहुत ग्रोथ बढ़ेगी : गिरधर गोपाल मूंदड़ा

गुजरात सरकार द्वारा घोषित नई टेक्सटाइल पॉलिसी पर जीएफआरसी-चेयरमैन गिरधर गोपाल मूंदड़ा ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज़ को बहुत वेग मिलेगा व गारमेंट इंडस्ट्री की बहुत ग्रोथ बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल पालिसी में 10 से 35 प्रतिशत तक कैपिटल सबसिडी की घोषणा की गई है। नई पालिसी में 5 से 7 प्रतिशत इन्ट्रेस्ट सब्सिडी कर करने के साथ बिजली की सब्सिडी 1 रु. प्रति यूनिट तय की है। गुजरात की 5590 इंडस्ट्रीज़के लिए 1100 करोड़ की टोटल सहायता की घोषणा हुई है। 

गुजरात का भारत वर्ष में 25 प्रतिशत का कपड़ा उद्योग में योगदान है। नई पालिसी का पर्पस यह है कि ग्रामीण महिलाओं को अधिक हेल्प मिले। 30,000 करोड़ का निवेश आने की संभावना है। कैपिटल सब्सिडी गुजरात ने पहली बार दी है। कपड़ा व्यापारियों को ब्याज के अलावा सब्सिडी से भी फ़ायदा होगा। इस एक साल में सूरत से गुजरात के बाहर 160 टेक्सटाइल इंडस्ट्री शिफ्ट हुई है। ढाई ढाई साल बाद गुजरात सरकार ने फिर से सब्सिडी की घोषणा की है। उदाहरण के तौर पर समझें तो यदि हमने 100 रु. का इंवेस्टमेंट किया है तो 40 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी, इससे छोटे उद्योगों को बहुत खुशी हुई। विशेष गारमेंट इंडस्ट्रीज़ के लिए 50 करोड़ से 100 करोड़ तक के इन्वेस्टमेंट पर 20 से 35 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी। 

Tags: Surat