सूरत : एकादशी पर गूंजे बाबा के जयकारे" भक्तों ने निकाली निशान यात्रा
सालासर बालाजी के भजनों से बाबा श्याम को रिझाते हुऐ भक्तों ने बाबा की निशान यात्रा निकाली
श्री श्याम सेवा परिवार द्वारा स्टार गैलेक्सी वेसू से रविवार को आश्विन शुक्ल एकादशी के अवसर पर श्री श्याम निशान ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया। श्री श्याम सेवा परिवार के राजेश भारूका ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री श्याम निशान ध्वज शोभा यात्रा सुबह 7 बजे स्टार गैलेक्सी से निकाली गई। सुबह 7 बजे भक्तों द्वारा हारे का सहारा बाबा श्याम की पूजा अर्चना की गई। सभी भक्तों द्वारा बाबा श्याम की आरती करने के पश्चात बाबा श्याम ,सालासर बालाजी के भजनों से बाबा श्याम को रिझाते हुऐ भक्तों ने बाबा की निशान यात्रा निकाली।
भक्तों ने बाबा श्याम के जयकारों के साथ निशान सूरत धाम श्री श्याम मंदिर में निशान ध्वज अर्पित किए गए। श्री श्याम निशान ध्वज यात्रा में श्री श्याम सेवा परिवार के राजेश भारुका,पवन पोद्दार, जुगल किशोर अग्रवाल,रवि जोगानी, रीतू भारुका, दिव्य भारुका, नेहा बन्सल, मीनाक्षी सोमानी, पुनम अग्रवाल,बुद्धि प्रकाश, आशु अग्रवाल आदि श्याम भक्त उपस्थित रहे।