सूरत : सिंधी समाज द्वारा निर्माणाधीन सच्चों सतराम तीर्थधाम के उपलक्ष्य में SSD नॉलेज सीरीज 4.0 का आयोजन 

पाल स्थित संजीव कुमार ऑडिटोरियम में 15 दिसम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के किनोट स्पीकर होंगे 

सूरत : सिंधी समाज द्वारा निर्माणाधीन सच्चों सतराम तीर्थधाम के उपलक्ष्य में SSD नॉलेज सीरीज 4.0 का आयोजन 

सूरत :  महाराष्ट्र के नागपुर में निर्माणाधीन विशाल सच्चो सतराम तीर्थधाम के उपलक्ष्य में SSD नॉलेज सीरीज 4.0 का आयोजन सूरत में किया गया है। 15 दिसंबर 2024 को सूरत के संजीव कुमार ऑडिटोरियम में यह आयोजन होगा। दोपहर 3:30 बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम में जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर और कॉर्पोरेट ट्रेनर सोनू शर्मा किनोट स्पीकर के तौर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पद्मश्री मथुरभाई सवाणी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और तीर्थस्थल के बारे में अपने विचार रखेंगे।

इस बारे में जानकारी देते हुए सिंधी समाज के अग्रणी और पिछले 24 वर्षों से सूरत में स्थाई मुकेश खेमचंद केवलानी ने बताया कि आज हमारा समाज और खासकर युवा पीढ़ी व्यवसाय के साथ-साथ पश्चिमी संस्कृति की ओर अधिक आकर्षित हो रही है, जिसके कारण वे अपनी ही संस्कृति, धर्म को भूलते जा रहे हैं। ऐसे में भविष्य पीढ़ी के लिए कुछ करना हमारा कर्तव्य है।

' हमारे गुरुजी साईं सदराम साहेब के यही विचार से नागपुर में एक सौ (100) एकड़ में सिंधी हिंदू सनातनी मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जहां आयुर्वेदिक अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों, गौ विद्यालयों का प्रबंधन किया जाएगा। इसके लिए सच्चा सतराम तीर्थधाम ट्रस्ट की स्थापना की गई है, जबकि इस धर्म के महान कार्य के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

युवाओं को एक साथ लाने और उन्हें ज्ञान के साथ इस धर्म के कार्यों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से सूरत में SSD नॉलेज सीरीज 4.0 का आयोजन किया गया है, खासकर तब जब आज के युवा धार्मिक समारोहों या धार्मिक आयोजनों से दूर रहते हैं। मुख्य वक्ता के रूप में जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर और कॉर्पोरेट ट्रेनर सोनू शर्मा उपस्थित रहेंगे और युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे, जबकि पद्मश्री मथुरभाई सवाणी मुख्य अतिथि होंगे और तीर्थधाम के बारे में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

Tags: Surat PNN