सूरत : धूमधाम से मनाया गया करणी माता का जन्मोत्सव

सूरत स्थित करणी माता मंदिर में माता करणी का 637वां जन्मोत्सव पर भक्तों ने लगाए जोरदार जयकारे

सूरत : धूमधाम से मनाया गया करणी माता का जन्मोत्सव

सूरत । दिनांक 10 अक्टूबर, गुरुवार को सूरत स्थित करणी माता मंदिर में माता करणी का 637वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों भक्त माता के दर्शन करने पहुंचे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत उपस्थित रहे। उनके साथ डीसीपी विजयसिंह गुर्जर, डीसीपी राजेश परमार, डीसीपी हेतल पटेल, एयरपोर्ट कमांडेंट अभिषेक सुरेन्द्र साकरिया,सहित भाजपा महामंत्री किशोरजी बिंदल, छोटूभाई पाटिल, शुभम उपाध्याय, विक्रम सिंह शेखावत, गिरधारी सिंह, नरपतसिंह विधायकगण, बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा उद्योगपति भी शामिल हुए। 

सभी अतिथियों का स्वागत बजरंग सिंह कविया, राजेश ठाकरिया, राजेंद्र सिंह कविया, रविन्द्र सिंह, सहदेवसिंह, विक्रम, संपत दान ने किया। 

भजन संध्या में विष्णु जोशी, श्रवण धामू, संत अमृतानंद, राजदीप चरण, मोनिका लखावत, गोपालदान सहित अन्य कलाकारों ने माताजी के भजनों और चिर्जाओं की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। भारी बारिश के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ और वे देर रात तक माता के दर्शन करते रहे।

 इस पुरे कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन श्रवण धामू ने किया।

Tags: Surat