सूरत के हीरा उद्योग में मंदी का माहौल, सैकड़ों हीरा कारीगर विरोध में उतरे
दिवाली के बोनस और वेतन कटौती से उपजा रोष
सूरत। सूरत के हीरा उद्योग में मंदी के माहौल के बीच कर्मचारी और फर्म संचालकों के बीच रस्साकशी शुरू हो गई है। कतारगाम क्षेत्र के अश्विनी कुमार रोड पर एशियन स्टार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के हीरा कारीगर शनिवार को प्रदर्शन पर उतरे। करीब 800 हीरा कारीगर पिछले दो दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहकर विरोध कर रहे हैं। कंपनी ने दिवाली का बोनस अंतिम दिनों में देने और वेतन में 15 फीसदी कटौती की घोषणा की है।
सूरत में वर्ष 2008 के बाद दूसरी बड़ी मंदी का दौर चल रहा है। पिछले करीब दो साल से सूरत का हीरा व्यापार कमोबेश मंदी का शिकार है। खासकर यूक्रेन और रूस के बाद अब इजराइल और ईरान के बीच मिसाइलों से हमलों को लेकर हीरा कारोबार ठंडा है। कई कंपनियों ने अपने कारीगरों को 15 दिन से लेकर एक महीने तक की छुट्टी दे दी तो कई लोग खुद नौकरी छोड़कर दूसरे सेक्टर में काम करने लगे हैं। कतारगाम क्षेत्र के अश्विनी कुमार रोड पर एशियन स्टार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के हीरा कारीगर शनिवार को प्रदर्शन पर उतरे।
हीरा कारीगर पिछले दो दिनों से अपनी मांग को लेकर काम से अलग हैं। शनिवार को एक बार फिर कंपनी संचालकों के साथ बातचीत की गई, लेकिन उनकी ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से वे कंपनी से उतरकर कैम्पस में आ गए हैं। कर्मचारियों के अनुसार हर साल उन्हें मार्च और दिवाली के समय बोनस दिया जाता है। इस बार बोनस की मांग करने पर कंपनी की ओर से उनके अंतिम बोनस की बात कही गई। इसके बाद कंपनी की ओर से किसी को भी बोनस नहीं दिया जाएगा। इसके साथ इस महीने से उनके वेतन में भी 15 फीसदी की कटौती की जाएगी। इस निर्णय के विरोध में कर्मचारी विरोध पर उतर गए हैं।