सूरत : यश्वी नवरात्रि में झूमे थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे, जीवन में आई खुशियों की बहार

आईबीडी ब्लड डेटा बैंक फाउंडेशन और यश्वी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से थैलेसीमिया के मरीजों को मिला गरबा खेलने का मौका

सूरत : यश्वी नवरात्रि में झूमे थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे, जीवन में आई खुशियों की बहार

सूरत: इस नवरात्रि में सूरत के यश्वी नवरात्रि महोत्सव ने थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के जीवन में खुशियों की बहार ला दी। आईबीडी ब्लड डेटा बैंक फाउंडेशन के सहयोग से यश्वी फाउंडेशन ने इन बच्चों को गुजरात के सबसे बड़े आधुनिक डोम में गरबा खेलने का अनूठा मौका दिया।

आईबीडी ब्लड डेटा बैंक फाउंडेशन के संस्थापक दिनेश राठी ने बताया कि इस साल यश्वी फाउंडेशन ने एक नई पहल करते हुए हर दिन एक अलग एनजीओ को गरबा में आमंत्रित किया है। इसी क्रम में थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को भी आमंत्रित किया गया, जहां बॉलीवुड की मशहूर गायिका किंजल दवे के साथ गरबा खेलने का मौका मिला।

एनजीओ के निदेशक राजेश माहेश्वरी और लक्षित टावरी ने यश्वी फाउन्डेशन चेरिटेबल ट्रस्ट के फाउन्डर और ओनर परेशभाई खंडेलवाल, यश्वी फाउंडेशन के वजू दादा और शैलेश भाई का आभार व्यक्त किया जिन्होंने थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों की टीम को भरपूर सहयोग दिया।

इस मौके पर रौनक अग्रवाल, चंचल बचानी, प्रवेश मोहता, मुकेश गोयल, प्रकाश बिंदल, वैभव मकवाना, मयंक जिंदल, अरुण लाहोटी और चेतन शाह भी उपस्थित रहे।

Tags: Surat PNN