सूरत : श्री कृष्णाराज विद्यालय में व्यसन मुक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

व्यसन से कैसे मुक्त हुआ जाए उस विषय की जानकारी दी गई

सूरत : श्री कृष्णाराज विद्यालय में व्यसन मुक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गुरुवार को परिवर्तन व्यसन मुक्ति केंद्र द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती सप्ताह के उपलक्ष्य में कक्षा 8 से 12 के विद्यार्थियों को व्यसन के बारे में बच्चो को विस्तार से समझाया गया तथा सभी बच्चों द्वारा व्यसन न करने के प्रतिज्ञा ली गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को व्यसन मुक्ति केंद्र ले जाकर उन्हें व्यसन में से मुक्ति दिला सकते हैं। व्यसन एक अभिशाप के रूप में हमारे समाज में फैल रहा है। व्यसन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। व्यसन से कैसे मुक्त हुआ जाए उस विषय की जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम में दौरान बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने अलग-अलग 6 ग्रुपों में मिलकर भाग लिया। व्यसन मुक्ति के विषय पर अलग-अलग चित्र बनाकर तथा कुछ सुविचार के माध्यम से व्यसन न करने की जानकारी देते हुए सुविचार के साथ सभी विद्यार्थियों ने उत्साह से हिस्सा लिया। चित्रकला प्रतियोगिता के अंत में बनाए गए चित्रों में से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय क्रमांक दिए गए। कार्यक्रम में परिवर्तन व्यसन मुक्ति केंद्र से सुनीता आहेरकर, कल्पनाबेन महेता, मोहनभाई, एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थी, विद्यालय के ट्रस्टी, प्रधानाचार्य तथा विद्यालय के शिक्षकगण ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यकम को सफल बनाया। 

Tags: Surat