जूनागढ़ : शेरों के दर्शन के लिए गीर व देवलिया पार्क जाना होगा और आसान
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कुल 42 किमी. मार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए 43.50 करोड़ रुपये की मंजूरी दी
By Bhatu Patil
On
जूनागढ़, 11 सितंबर (हि.स.)। जूनागढ़ जिले के सासण गीर में शेरों के दर्शन के लिए पर्यटक अब और आसानी से पहुंच सकेंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जूनागढ-खडिया-मेंदरडा-सासण रोड और तालाला-सासण रोड के कुल 42 किमी. मार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए 43.50 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
गीर अभयारण्य तथा देवलिया पार्क में शेर दर्शन को आने वाले यात्री सासण गीर जाने के लिए इसी सड़क मार्ग का उपयोग करते हैं। इतना ही नहीं जूनागढ से गीर सोमनाथ को जोड़ने वाला यह मार्ग यात्रियों को 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रथम सोमनाथ महादेव के दर्शन के लिए जाने का भी महत्वपूर्ण मार्ग है। पटेल ने पूरे वर्ष के दौरान सिंह दर्शन के लिए सासण गीर आने वाले विश्वभर के लाखों पर्यटक भगवान सोमनाथ के दर्शन के लिए भी इस मार्ग से आसानी से जा सकें; इस उद्देश्य के साथ प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है।