गांधीनगर : मुख्यमंत्री ने ‘सेवा संकल्प ना बे वर्ष’ नामक तीन पुस्तकों का विमोचन किया

तीनों पुस्तकों में जलापूर्ति, जल संसाधन तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी गई

गांधीनगर : मुख्यमंत्री ने ‘सेवा संकल्प ना बे वर्ष’ नामक तीन पुस्तकों का विमोचन किया

गांधीनगर । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को गांधीनगर में राज्य सरकार के जलापूर्ति, जल संसाधन और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभागों की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाने वाली तीन पुस्तकों ‘सेवा संकल्प ना बे वर्ष’ (सेवा और संकल्प के दो वर्ष) का विमोचन किया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार आगामी 12 दिसंबर को शासन के दो वर्ष पूरे करने जा रही है। उनके नेतृत्व में इन दो वर्षों के दौरान जलापूर्ति, जल संसाधान और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभागों सहित अन्य विभागों ने अनेक कल्याण योजनाओं का कार्यान्वयन किया है।

जलापूर्ति, जल संसाधन और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवरजीभाई बावलिया के मार्गदर्शन में वर्तमान सरकार ने दो वर्षों में किए गए विभिन्न जनहित-केंद्रित योजनाओं और सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करने वाली तीन पुस्तकें प्रकाशित की हैं।

इन तीनों पुस्तकों का विमोचन राज्य मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों की उपस्थिति में किया गया।

जलापूर्ति विभाग द्वारा इन दो वर्षों में राज्य भर में 1090.39 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और 2045.63 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इस पुस्तक में विभाग द्वारा राज्य की ग्रामीण आबादी को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए किए गए कार्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की जिस पुस्तक का विमोचन किया गया है, उसमें ‘सौने अन्न, सौने पोषण’ (सभी को अन्न, सभी को पोषण) थीम के अंतर्गत राज्य के 74 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक परिवारों के 3.69 करोड़ लोगों को किए जाने वाले अनाज वितरण के संबंध में जानकारी दी गई है। इसके साथ ही, पुस्तक में विभिन्न योजनाओं और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनागत उपलब्धियों का विवरण दिया गया है।

जल संसाधन विभाग ने ‘सेवा संकल्प ना बे वर्ष’ नामक पुस्तक में सौराष्ट्र और कच्छ जैसे राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (सौनी) योजना तथा सुजलाम सुफलाम योजना के जरिए पानी पहुंचाने के अलावा भूगर्भ जल संग्रह वृद्धि के लिए चलाए गए अभियानों की सफलता का वर्णन किया है।

पुस्तक विमोचन के अवसर पर संबंधित विभाग के मंत्री कुंवरजीभाई बावलिया