गुजरात : कार चालक हुआ बेहोश, सड़क किनारे बने ढाबे में घुसी कार, तीन घायल

गुजरात : कार चालक हुआ बेहोश, सड़क किनारे बने ढाबे में घुसी कार, तीन घायल

बोडेली (गुजरात), 10 दिसंबर (भाषा) गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के बोडेली कस्बे में एक तेज रफ्तार एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) सड़क किनारे बने एक ढाबे में जा घुसी जिससे वहां खाना खा रहे तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि एसयूवी चालक कुछ सेकंड के लिए बेहोश हो गया और इसके कारण यह दुर्घटना हुई।

बोडेली के पुलिस निरीक्षक डी एस वढेर ने बताया कि दुर्घटना सोमवार रात करीब 10:35 बजे हुई, लेकिन अभी तक इस सिलसिले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, क्योंकि ढाबा मालिक और घायल ग्राहकों ने औपचारिक रूप से शिकायत देने से इनकार कर दिया है।

यह दुर्घटना एक अस्थायी ढांचे में स्थित भोजनालय के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।