सूरत : महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल हेल्थ सेंटर की अद्धभुत सेवा

रक्त जांच में 130 एवं हड्डी चिकित्सा शिविर में 62 लाभार्थियों ने लाभ लिया : श्रवण अग्रवाल

सूरत : महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल हेल्थ सेंटर की अद्धभुत सेवा

अग्रवाल समाज हेल्थ सेंटर पर भगवान अग्रसेनजी की जयंती के उपलक्ष्य में पहला सुख निरोगी काया के अंतर्गत ब्लड चेकअप के रियायती पैकेज में  किया गया। इस रियायती पैकेज मात्र 1300 रुपये में शुगर, बीपी, विटामिन बी-12 सहित अनेकों प्रकार के जांच किये गये। यहीं जांच बाहर निजी लैब में कराने पर तकरीबन 7000 रुपये से अधिक खर्च करने पड़ते।  

हेल्थ सेंटर के चेयरमैन श्रवण अग्रवाल, विनोद चिड़ावावाला, अरविंद गाड़िया ने बताया कि प्रातः 8 बजे से खाली पेट ब्लड चेकअप की शुरुआत की गई जिसमें 130 लाभार्थियों ने लाभ लिया।  साथ ही हड्डी चिकित्सा जांच शिविर का भी आयोजन किया गया था।   

D08092024-02

अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 का शुभारंभ सुबह 10 बजे जयंती मुख्य अतिथि गौतम कन्हैया लाल टेकरीवाल, शिविर सौजन्य मालीराम सुभाष चंद्र  गोयल,जयंती कार्यक्रम के सहयोगी कैलाश तोदी, अग्रवाल समाज मार्ग दर्शक मंडल के रामवतार चौधरी, द्वारका प्रसाद चिरानिया, विजय खेमानी, सज्जन तुलस्यान, अग्रवाल समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष राम प्रसाद अग्रवाल  तात्कालिक अध्यक्ष सुशील बजाज, सचिव राजकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीए गोवर्धन मोदी,  चेयरमैन श्याम खेतान  एवं जयंती मार्गदर्शक सीए संजय जगनानी, मुख्य संयोजक सुनील गोयल, बजरंग अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण द्वारा जयंती का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर हड्डी चिकित्सा कैंप के डॉक्टर विशाल अग्रवाल का सम्मान किया गया। हड्डी चिकित्सा कैंप में 62 लाभार्थियों ने निःशुल्क परामर्श का लाभ लिया। समयाभाव के कारण बाकी लाभार्थियों को दूसरे दिन का रजिस्ट्रेशन के लिए किया गया। कैंप व्यवस्था के लिए हेल्थ सेंटर टीम के कैलाश कानोडिया, सीए नितेश अग्रवाल, गौरी शंकर अग्रवाल, सुभाष गोयल, सुशील मोदी, विमल झांझरिया ,सुनील चिरानिया, ने कैंप व्यवस्था में सहयोग किया। 

Tags: Surat