सूरत : अपने बच्चों को स्तनपान कराने वाली 127 माताओं ने दूध दान किया 

ह्युमन मिल्क डोनेशन कैम्प का हुआ आयोजन 

सूरत : अपने बच्चों को स्तनपान कराने वाली 127 माताओं ने दूध दान किया 

रोटरी क्लब ऑफ सूरत सी फ़ेस द्वारा ह्युमन मिल्क डोनेशन कैम्प का आयोजन रविवार को कैनाल रोड़ स्थित शान्तम हॉल, वेसू में किया गया। इस  शिविर में अपने बच्चों को स्तनपान कराने वाली 127 माताओं ने अपना दूध दान किया, जिसमें 7,000 मीलीलीटर दूध संकलन हुआ।  यह दूध प्रोजेक्ट यशोदा ह्यूमन मिल्क बैंक,स्मिमर हॉस्पिटल में सुरक्षित रखा जाएगा। 

यह दूध ज़रूरतमन्द बच्चों को 6 महीने तक सुरक्षित रखकर पिलाया जाता है।  माता के दूध को बच्चों के लिए अमृत समान माना गया है और उनके शरीर में दवाई का काम करता है।
 इस शिविर में रोटरी क्लब ऑफ़ सूरत सी फ़ेस, सूरत पीडियाट्रिक एसोसिएशन ट्रस्ट लगायत सहित विभिन्न महिला मण्डलों का सहयोग सराहनीय रहा। 

Tags: Surat