सूरत : मारवाड़ी युवा मंच ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया
स्कूल में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व, बच्चों ने निभाया राधा-कृष्ण का किरदार
सूरत। मारवाड़ी युवा मंच सूरत जागृति शाखा द्वारा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर स्कूल के बच्चों के साथ में कृष्ण जन्मोत्सव पर्व मनाया गया। 24 अगस्त को सरस्वती विद्या मंदिर सुयोग नगर में जन्माष्टमी का पर्व संस्था के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों के साथ में मनाया गया। स्कूल में बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में सज धज कर आए थे।
संस्था की अध्यक्षा नीलम जी गोयल और संस्थापक प्रेरणा की भाऊ वाला ने बताया कि बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में बड़े ही मनोहर और कृष्ण राधा का प्रतिबिंब लग रहे थे। यहां पर संस्था के सदस्यों ने बच्चों के साथ में मटकी फोड़ना, बाल कृष्णा के पालना को झूला झूलना, नृत्य का आनंद लेना आदि काफी कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर आनंद उठाया और बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर शाखा की अध्यक्षा नीलम जी गोयल ,शाखा के संस्थापक प्रेरणा जी भाऊवाला, सचिव सलोनी जी चूरीवाला, पूर्व अध्यक्षा सोनाली जी मालपानी और अन्य सदस्य मौजूद थे।