सूरत :  पार्सल के मुद्दे पर व्यापारिक संगठनों एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बीच हुई चर्चा

आगामी 1 सितंबर से पार्सल के वजन, साइज एवं इंश्योरेंस का सख्ती से पालन किया जाएगा

सूरत :  पार्सल के मुद्दे पर व्यापारिक संगठनों एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बीच हुई चर्चा

व्यापारिक संगठनों एवं सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बीच 30 जुलाई 2024 मंगलवार को मीटिंग आहूत की गई थी, जिसमें इंश्योरेंस एवं पार्सल की साइज एवं वजन के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रमुख युवराज देसले ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को शाम 4 से 6 बजे तक फोस्टा के साथ मीटिंग फोस्टा कार्यालय मिलेनियम मार्केट रिंग रोड सूरत में हुई, जिसमें फोस्टा प्रमुख कैलाश हाकिम एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि फोस्टा प्रमुख ने पार्सल के वजन, साइज एवं इंश्योरेंस के मुद्दे पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि हम पार्सल के 65 किलो वजन पर कायम रहेंगे। एक-दो किलो वजन अधिक-कम हो सकता है। साथ ही इंश्योरेंस पर पर ध्यान  देने का आश्वासन देते हुए आगामी दिनों में व्यापारियों से बात कर इंश्योरेंस पर जोर देंगे। 

 इसके बाद सायं 6 बजे से 7:30 बजे तक आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत, सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन एवं साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के साथ तुलसी होटल में बैठक आहूत की गई। हालांकि इस बैठक में सारोली ब्रिज की घटना के बाद उत्पन्न हुई यातायात समस्या के कारण सूरत मार्कन्टाइल एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल नहीं हो सके। बैठक में आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के प्रमुख प्रहलाद अग्रवाल, राजीव ओमर अन्य पदाधिकारियों के साथ तथा साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रमुख सुनिल जैन एवं सचिन अग्रवाल बैठक में शामिल हुए। इन दोनों बैठकों में बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्ट आनर्स भी मौजूद रहे।  

सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रमुख बताया कि दोनों बैठकों में शामिल हुए व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने ट्रांसपोर्टरों की मांग को जायज बताते हुए पार्सल की साइज 65 किलो रखने पर बातचीत हुई है।  साथ ही इंश्योरेंस के मुद्दे पर भी सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने आगामी दिनों में व्यापारियों के साथ बातचीत करते हेतु समय लिया है। आगामी 1 सितंबर से पार्सल की वजन 65 किलो प्रभावी हो सकती है।  D30072024-02

उल्लेखनीय है कि 18 जनवरी 2023 को टेंपो एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एवं फोस्टा के बीच पार्सल के वजन तथा साइज को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें व्यापार एवं मजदूर हित को ध्यान में रखते हुए सभी घटकों ने समन्वय बनाकर कपड़ों के पार्सल का वजन अधिकतम 65 किलो रखने निर्णय लिया था। इस निर्णय के बाद तकरीबन 1 महीने तक ही पार्सल 65 किलो वजन के भेजे गये। इसके बाद पुनः 80 किलो, 100 किलो एवं 120 किलो के पार्सल और वजन के हिसाब से उसकी बड़ी साइज भेजने लगे। इस संदर्भ में व्यापारिक संगठनों से पेशकश करने के पश्चात 30 जुलाई को मीटिंग का रखी गई थी, जिसमें पार्सल के 65 किलो वजन पर बातचीत हुई। साथ ही इश्योरेंस के मुद्दे पर भी ध्यान देने की बात कही है। 

प्रत्येक दुकानदार को इंश्योरेंस लेना होगा अनिवार्य : प्रहलाद अग्रवाल

आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के प्रमुख प्रहलाद अग्रवाल ने बताया कि ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ मंगलवार को आहूत की गई मीटिंग सकारात्मक रही। 65 से 70 किलो वजन के पार्सल पर चर्चा हुई। 72 किलो से अधिक वजन के पार्सल वापस हो जाएंगे। हर पार्सल में 72 साड़ी के बॉक्स रहेंगे। हालांकि साड़ी के बॉक्स को लेकर पार्सल की साइज पर निर्णय आगामी दिनों में लिया जाएगा। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट में भेजे जाने वाले माल का पूरा इंश्योरेंस होना जरूरी है। इंश्योरेंस के बिना कोई भी माल ट्रांसपोर्ट नहीं लेगा। व्यापारी के दबाव में यदि लेगा भी तो उसके क्षति की जिम्मेदारी व्यापारी की होगी। इन दोनों मुद्दों पर आगामी 31 अगस्त तक समय दिया गया है। आगामी 1 सितंबर से पार्सल के वजन, साइज एवं इंश्योरेंस का सख्ती से पालन किया जाएगा। 

 

Tags: Surat