सूरत : सीएमए नैन्टी शाह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पश्चिमी भारत क्षेत्रीय परिषद के सचिव नियुक्त

सीएमए नैन्टी शाह को लगातार दूसरे साल मिली बड़ी जिम्मेदारी, पूरे दक्षिण गुजरात सीएमए परिवार में खुशी का माहौल

सूरत : सीएमए नैन्टी शाह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पश्चिमी भारत क्षेत्रीय परिषद के सचिव नियुक्त

सूरत । इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (सीएमए) के पश्चिमी भारत क्षेत्रीय परिषद ने मुंबई में हुई बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए नए पदाधिकारियों का निर्विरोध चुनाव किया है। इस चुनाव में सूरत के सीएमए नैन्टी शाह को लगातार दूसरे साल सचिव पद की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

छत्तीसगढ़ के सीएमए अरिंदम गोस्वामी को अध्यक्ष और बड़ौदा के सीएमए मिहिर व्यास को उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया है। सूरत के ही सीएमए चैतन्य मोहरीर को कोषाध्यक्ष पद मिला है।

सूरत के सीएमए नैन्टी शाह को लगातार दूसरे साल मिली इस बड़ी जिम्मेदारी से पूरे दक्षिण गुजरात में खुशी की लहर दौड़ गई है। सूरत दक्षिण गुजरात चैप्टर के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गुप्ता और प्रबंध समिति ने नए पदाधिकारियों को बधाई दी है। चैप्टर ने कहा कि यह सूरत और दक्षिण गुजरात के लिए गर्व का क्षण है।

Tags: Surat