सूरत : लघु उद्योग भारती का उद्यमी सम्मेलन 4 अगस्त को सूरत में

सम्मेलन की पूर्व तैयारी हेतु मंगलवार को सिरवी समाज की वाडी में बैठक रखी गई

सूरत : लघु उद्योग भारती का उद्यमी सम्मेलन 4 अगस्त को सूरत में

आरएसएस के औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती का उद्यमी सम्मेलन 4 अगस्त को सिरवी समाज वाडी सूरत में रखा जाना तय हुआ है। जिसके प्रांत पदाधिकारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, प्रभारी बलदेव प्रजापति, संगठन मंत्री प्रकाश चंद गुप्ता , सचिव नरेश पारीक शिरकत करेंगे।
    
इस सम्मेलन की पूर्व तैयारी हेतु मंगलवार को सिरवी समाज की वाडी में बैठक रखी गई। जिसमें गुजरात महामंत्री ईश्वर सज्जन, कर्णावती संभाग अध्यक्ष ईश्वर पटेल व उपाध्यक्ष अशोक पटेल उपस्थित रहे।

 सूरत लघु उद्योग भारती अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि संगठन की मज़बूती के लिए अभी नये मेंबर बनाये जा रहे है। जिससे व्यापारियों को आने वाली समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जा सके। यह संस्था उद्योग-व्यापार से जुड़ी समस्याओं को सरकार के संबंधित मंत्रियों व अधिकारियों तक पहुँचाने व उनके निराकरण के लिए सेतु का कार्य करती है।  लघु उद्योग भारती सरकार द्वारा निर्मित पॉलिसी में अगर आवश्यक हो तो उचित सुधार करवा कर व्यापार को बढाने की दिशा में कार्य करती है।
 
ग़ौरतलब हो कि टेक्सटाइल व्यापार में जीएसटी जो 12 प्रतिशत लगाई गई थी। उसको 5 प्रतिशत कराने में लघु उद्योग भारती ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 

साथ ही साथ केंद्र सरकार द्वारा एमएसएमई उद्योगों के लिए एलटी कनेक्शन की पावर को 100 kw से बढ़ाकर 150 kw कराने में भी लघु उद्योग भारती ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा गुजरात सरकार द्वारा भी शीघ्र ही इसके संबंध में निर्देश जारी किए जाएंगे। ऐसा प्रयास लघु उद्योग भारती द्वारा चल रहा है। जिससे लाखों लघु उद्योगों को फायदा होगा। 

  इस उद्यमी सम्मेलन में बङी संख्या में व्यापारी सम्मिलित होंगे तथा भविष्य में उद्योग-व्यापार में आने वाली जटिलताओं का उचित मंच पर आवाज़ उठाकर सरलीकरण करने का प्रयास होता रहेगा।  मीटिंग में सतीश सवाणी, राम अवतार पारीक, वीरेंद्र राजावत, हिमांशु कापड़िया, आशीष अग्रवाल, परेश भाई एवं सूरज शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Tags: Surat