सूरत : श्री सालासर हनुमान सेवा समिति द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन 26 को
एक शाम कान्हा के नाम भजन संध्या सोमवार को
श्री सालासर हनुमान सेवा समिति द्वारा सालासर बालाजी मंदिर जलवंत टाउनशिप बॉम्बे मार्केट के पास हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन 26 अगस्त सोमवार को शाम 8 बजे से किया जाएगा। मंदिर में अलौकिक दरबार सजाया जाएगा। छप्पन भोग के साथ भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमे ख्याति प्राप्त कलाकार सुशील मिश्रा एवं रामानुज असावा के साथ अन्य कलाकार प्रस्तुति देंगे। रात 12 बजे श्री कृष्ण जन्म के साथ माखन मटकी फोड़ने का आयोजन रखा है। उसके बाद महाआरती के साथ ही आने वाले भक्तों को बधाई एवं माखन मिश्री पंजीरी का प्रसाद वितरण किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष टीकम असावा, संरक्षक विनोद राठी, मुख्य संयोजक दामोदर गौड़ के साथ युवा संगठन के सभी सदस्य उत्सव की तैयारी में जुटे हुए हैं। समिति सचिव एवं मीडिया प्रभारी मंगल वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि करीबन 2000 भक्तों के इस उत्सव में भाग लेने का अनुमान है। संगठन मंत्री रतन प्रजापत एवं युवा अध्यक्ष वासु असावा अपने कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी में लगे हुए हैं।
एक शाम कान्हा के नाम भजन संध्या सोमवार को
कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर एक शाम कान्हा के नाम भजन संध्या का आयोजन सोमवार 26 अगस्त 2024 को रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक स्काई व्यू पार्किंग,माहेश्वरी सेवा के सामने पर्वत पाटिया सूरत पर रखा गया है। इस भजन संध्या का आयोजन जगदीश बिरदीचन्द भूतड़ा द्वारा किया गया है। इस भजन संध्या में मंडल कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। सभी भक्त सादर आमंत्रित हैं।