सूरत : सीए छात्रों ने रक्तदान कर बचाए कई जीवन
आरसीआई में आयोजित शिविर में 132 छात्रों ने किया रक्तदान
सूरत। सूरत के रवि छावछरीया इन्स्टीट्युट (आरसीआई) घोडदौड रोड में आयोजित एक रक्तदान शिविर में 132 सीए छात्रों ने रक्तदान करके मानवीय सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया है। इस शिविर में शामिल 100 से अधिक छात्रों ने पहली बार रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में सूरत के महावीर अस्पताल की बल्ड बैंक के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ ने छात्रों का सहयोग किया। इस रक्तदान शिविर के माध्यम से कई जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकेगी। सीए छात्रों ने रक्तदान करके सामाजिक दायित्व निभाते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया है।
आरसीआई के संचालक रवि छावछरीया ने जानकारी देते हुए कहा कि रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है, खासकर उन लोगों की जिनकी जान खून की कमी के कारण खतरे में होती है। इस तरह के शिविरों से रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ती है और अधिक से अधिक लोग रक्तदान करने के लिए प्रेरित होते हैं।