जब बाथरूम में फन फैलाकर बैठा था कोबरा, जानें फिर क्या हुआ
By Loktej
On
सर्प रेसक्यू टीम ने पहुँचकर टॉयलेट और किचन में से बचाया साँप को, जंगल मे छोड़ा
आप सभी ने कभी न कभी साँप को तो जरूर देखा होगा। साँपो में भी सभी से ज्यादा जहरीला माना जाता है कोबरा साँप, जिसके बारे में सुनकर ही लोगों के होश उड़ जाते है। तो जरा सोचिए कि अगर आप सुबह टॉयलेट गए और टॉयलेट सीट पर आपको एक कोबरा बैठा हुआ मिल जाये। कुछ ऐसा ही हुआ, राजस्थान के पुष्कर में पास आए एक गांव में, जब घर का एक सदस्य सुबह फ्रेश होने गया तो उसे बाथरूम की सीट पर एक बड़ा और विकराल कोबरा साँप दिखाई दिया। साँप को देखते ही व्यक्ति के होश उड़ गए।
तुरंत ही इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और आखिर में जब कोबरा को बचा लिया गया तो लोगों ने राहत की सांस ली। सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। इतना ही नहीं टीम ने किचन से एक स्पेकटिकल साँप को भी बचाया। सर्प रेस्क्यूअर राजेंद्र बच्चन ने बताया कि जैसे ही उन्हें यह सूचना मिली कि बाथरूम और किचन में कोबरा और स्पेकटिकल सांप मिले है, वह तुरंत मौके पर पहुंचे, दोनों सांपों को पकड़कर दूर के जंगल में छोड़ दिया। पुलिस मित्र व रेस्क्यू टीम के प्रभारी अमित भट्ट ने बताया कि जैसे ही टीम को सूचना मिली पुष्कर थाना अधिकारी राजेश मीणा के निर्देश पर बंसेली गांव के एक घर में एक कोबरा को टॉयलेट सीट से रेसक्यू किया गया। इस कोबरा की लंबाई करीब 7-8 फीट थी। इसके अलावा सर्वेश्वर कॉलोनी में किचन के अंदर भी एक सांप छिपा हुआ मिला, जिसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया। बारिश के समय आमतौर पर सांप सुरक्षित स्थान के लिए रहने की जगह पर पहुंच जाते हैं। आगरा में मंगलवार को एक घर से शौचालय के फ्लश पर एक चेकर किलब्लैक सांप बैठा था। उसे देखते ही घरवालों के होश उड़ गए।