राजस्थान की औद्योगिक समृद्धि की आधारशिला है राइजिंग राजस्थान निवेश सम्मेलन : भजनलाल शर्मा
जयपुर, आठ दिसंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश सम्मेलन एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राज्य की औद्योगिक समृद्धि की आधारशिला है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में खनिज, प्राकृतिक गैस, पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा, ऑटोमोबाइल समेत विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।
शर्मा ने रविवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि सीआईआई ने सम्मेलन के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही निवेशकों और राज्य सरकार के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार से यहां सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में 32 देश भाग लेंगे, जिसमें 17 ‘भागीदार देश’ होंगे।
सम्मेलन में भाग लेने वाले देश के प्रमुख उद्योगपतियों में कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, गौतम अदाणी, आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम शामिल हैं।