राजकोट : क्षत्रिय समुदाय की बहनों ने बाइक और जीप पर खुली तलवारों के साथ अनोखा गरबा किया
चार साल पहले क्षत्रिय समाज की हजारों बहनों ने एक साथ तलवार रास खेलकर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था
हम सभी कई तरह के गरबा देखते हैं। वहीं राजकोट में क्षत्रिय समुदाय की बहनों द्वारा तलवार लेकर अनोखा गरबा रास किया है। जो महिला कोमल हाथों से नित नये पकवान बनाने वाली नारी जब वह शील-चरित्र और भूमि की रक्षा करने की बारी आती है तो हाथ में खड्ग, तलवार लेकर रणचंडी बन जाती है। क्षत्रिय समुदाय की बहनों ने राजकोट में पैलेस रोड पर शाही मांधाता सिंह के महल के प्रांगण में तलवारों से नवरास खेलकर भारत के समृद्ध इतिहास को पुनर्जीवित किया।
राजकोट के पैलेस रोड पर राजा मांधातासिंह के महल परिसर में धारदार तलवारों के साथ बाइक और खुली जीप पर खड़े होकर रास करते देख घोडेश्वर विरांगनाओं की झांकी प्रतीत हुई।
गुजरात के गरबा का मतलब तीन ताली नहीं, यहां हर प्रांत के गरबे का अलग अंदाज होता है और अलग तरीके से खेला जाता है। जिनमें से एक है रास, जिसे गुजरात की क्षत्रिय समाज की महिलाएं तलवारों के साथ खेलती हैं। हर साल की तरह इस साल भी राजकोट के रणजीत विलास पैलेस में नवरात्रि के दूसरे और तीसरे दिन दो दिनों के लिए नवरात्रि मनाने का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 200 बहनों की अद्भुत वीरता देखने को मिली। महिलाएं बाइक और खुली जीपों पर सवार थीं और हाथों में तलवारें लेकर रास किया।
राजकोट के राजवी पैलेस में करीब 200 बहनों द्वारा तलवार रास का आयोजन किया गया था। 2006 से, रॉयल पैलेस में नवरात्रि में तलवार रास का आयोजन किया जाता रहा है। इस बार तलवार रास का आयोजन दो दिन सोमवार और मंगलवार यानी नवरात्रि के दूसरे और तीसरे दिन के दौरान किया गया। साथ ही क्षत्रिय समाज की करीब 200 बहनें तलवार रास खेलीं। जिसमें उन्होंने पहली बार बाइक और खुली जीप पर सवार होकर तलवार रास खेलकर उपस्थित सभी लोगों को अश्वारोही वीरांगनाओं झांकी दिखाई। इसके अलावा बहनों ने दीपक, थाली और टिप्पनी रास भी प्रस्तुत किया।
पिछले 13 वर्षों से साफा बांधने का प्रशिक्षण, हेरिटेज वॉक, पर्यावरण जागरूकता, सैनिकों को पर्यावरण अनुकूल राखियां भेजने सहित गतिविधियों में शामिल भगिनी फाउंडेशन ने बाइक पर तलवार रास सिखाने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया। गौरतलब है कि चार साल पहले क्षत्रिय समाज की हजारों बहनों ने एक साथ तलवार रास खेलकर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था।