राजकोट  : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने माधापर चौराहा सिक्सलेन ओवरब्रिज का किया ई-लोकार्पण

गुजरात में ढांचागत विकास के लिए बजट में सड़क एवं भवन विभाग को 20,600 करोड़ रुपए की भारी राशि आवंटित की

राजकोट  : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने माधापर चौराहा सिक्सलेन ओवरब्रिज का किया ई-लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गांधीनगर से राजकोट शहर के बाहरी इलाके में निर्मित माधापर चौराहा सिक्सलेन ओवरब्रिज का ई-लोकार्पण किया। राज्य की महिला एवं बाल कल्याण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती भानुबेन बाबरिया इस मौके पर उपस्थित रहीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एकात्मवाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का उनकी जयंती पर भावपूर्ण स्मरण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के हर क्षेत्र तक बिजली, सड़क और नेटवर्क जैसी बुनियादी ढांचागत सुविधाएं पहुंचाने की कार्य संस्कृति विकसित की है। राज्य सरकार की टीम इस परंपरा को आगे बढ़ाकर इन सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने का कार्य कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि इस ब्रिज से राजकोट के नागरिकों की सुविधाओं में वृद्धि होगी तथा आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों के भारी वाहनों को भी आवाजाही में अधिक सहूलियत होगी। इस फ्लाईओवर के बनने से जामनगर और राजकोट के बीज आवागमन करने वाले नागरिकों के समय और ईंधन, दोनों की बचत होगी।

मुख्यमंत्री ने यह उल्लेख करते हुए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात को आवश्यक बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित कर अन्य राज्यों के लिए रोल मॉडल बनाया है, कहा कि अब पूरे देश को इस दूरदर्शी नेतृत्व का लाभ मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में पिछले 9 वर्षों में 3 लाख 28 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ है। इसके साथ ही, देश में प्रतिदिन 37 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि इंफ्रास्ट्रक्चर के मजबूत ढांचे को और अधिक विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने इस वर्ष के बजट में सड़क एवं भवन विभाग के लिए 20,600 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है।

उन्होंने कहा कि हाईवे को फोरलेन बनाने के लिए 2800 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा। इतना ही नहीं, राज्य सरकार की मंशा है कि हाईवे के साथ जुड़े बड़े शहरों में ईज ऑफ लिविंग यानी जीवन जीने की सुगमता में वृद्धि करने के लिए उनकी सड़कों को और अधिक विकसित किया जाए। भूपेंद्र पटेल ने कहा कि बुनियादी ढांचा सुविधाओं के विकास के जरिए राष्ट्र के विकास में नए मील के पत्थर स्थापित करने के प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने के लिए गुजरात प्रतिबद्ध है।

कलेक्टर प्रभव जोशी ने इस अवसर पर स्वागत भाषण दिया। इस मौके पर उपस्थित सभी महानुभावों ने ओवरब्रिज के छोर पर परंपरागत तरीके से श्रीफल (नारियल) फोड़कर ब्रिज को यातायात के लिए खोलने के बाद उस पर सफर किया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के करकमलों से शुरू हुआ यह ओवरब्रिज 60 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बना है। इस ब्रिज की लंबाई 1125 मीटर और चौड़ाई 2x11 यानी 22 मीटर है। राज्य के सड़क एवं भवन विभाग ने इस ओवरब्रिज के दोनों ओर 8.8 मीटर चौड़ाई की सर्विस रोड तैयार की है। यह ओवरब्रिज स्ट्रीट लाइट तथा बरसाती पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज की सुविधा से सुसज्जित है। ओवरब्रिज के वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए माधापर चौराहे पर 50 मीटर और माधापर गांव से ईश्वरिया पार्क की ओर जाने के लिए 30 मीटर चौड़ाई का जंक्शन भी बनाया गया है।

इस अवसर पर सांसद मोहनभाई कुंडारिया, महापौर श्रीमती नयनाबेन पेढडिया, विधायक डॉ. दर्शिताबेन शाह, उप महापौर नरेन्द्रसिंह जाडेजा, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष जैमिन ठाकर, सचेतक मनीषभाई राडिया, शासक पक्ष की नेता श्रीमती लीलुबेन जादव, पूर्व महापौर प्रदीपभाई डव, अग्रणी सर्वश्री मुकेशभाई दोशी, अश्विनभाई मोलिया, विरेन्द्रसिंह झाला, डॉ. माधव, कमलेश मीराणी, पुलिस आयुक्त राजू भार्गव, निवासी अतिरिक्त कलेक्टर एस.जे. खाचर, प्रांत अधिकारी संदीप वर्मा तथा विवेक टांक, पुलिस उपायुक्त भार्गव पंड्या तथा पूजा यादव, उप कार्यपालक अभियंता  के.एन. झाला सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Tags: Rajkot