सूरत में बसे लाखों प्रवासी श्रमिकों के लिए 'वन नेशन वन राशन' कार्ड योजना आशीर्वाद समान : रविशंकर
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत सूरत में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
सूरत, 28 अगस्त (हि.स.)। केन्द्र सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (डीएफपीडी) की ओर से सूरत के पाल क्षेत्र के संजीवकुमार ऑडिटोरियम में वन नेशन वन राशन कार्ड (ओएनओआरसी) योजना के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें ओएनओआरसी योजना की हर जरूरी जानकारी, मेरा राशन एप्लिकेशन की जानकारी और लाभार्थी और उचित मूल्य के दुकानदारों के साथ योजना के लागू करने के मुद्दे को लेकर संवाद आयोजित किया गया।
विधायक मोहन ढोडिया ने कहा कि मात्र आधार कार्ड के जरिए किसी भी राज्य का व्यक्ति देश के किसी भी कोने में जाकर इस योजना लाभ लेकर अनाज प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर केन्द्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के निदेशक रविशंकर ने कहा कि गुजरात में वर्ष 2019 से नेशनल फूड एंड सिक्युरिटी एक्ट (एनएफएसए) अंतर्गत शुरू हुए वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के जरिए अपने राशन कार्ड को ई-गर्वनेंस के साथ जोड़कर लाभ प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा बायोमैट्रिक पद्धति के आधार पर योजना का लाभ मिलने से बिचौलिया, फर्जी कार्ड या अन्य किसी प्रकार की ठगी की आशंका नहीं रहती है। उन्होंने कहा कि सूरत जैसे मिनी भारत में बसे लाखों श्रमिकों के लिए ओएनओआरसी आशीर्वाद समान है। सूरत महानगर पालिका की आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने कहा कि ओएनओआरसी के लिए सूरत का चयन होना गर्व की बात है।
कार्यक्रम में ऑडियो-वीडियो माध्यम से फोर्टिफाइड (पौष्टिक) चावल एवं उसकी उत्कृष्ट गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित लाभार्थियों को प्रतीक स्वरूप फोर्टिफाइड चावल दिया गया। 'मेरा राशन' एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने और इसका उपयोग करने का भी अनुरोध किया गया। वन नेशन वन राशन कार्ड जागरूकता अभियान के तहत योजना के कार्यान्वयन और उनकी चिंताओं के संबंध में लाभार्थियों और सस्ता अनाज की दुकान वाले एफपीओ के साथ संवाद किया गया। सूरत में अभी 2000 से अधिक कार्ड धारक इस योजना से अनाज प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी.के. वसावा, जिला आपूर्ति अधिकारी वी.जे. भंडारी, अतिरिक्त कलेक्टर जेके जयगोड़ा, एसजीसीसीआई के अध्यक्ष रमेश वघासिया, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अन्य कर्मचारी और बड़ी संख्या में एफपीओ/डीलर और लाभार्थी उपस्थित थे।