सूरत : हनुमान जन्मोत्सव पर भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम 

मोरा टेकरा के तपोवन आश्रम में हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, 250 यूनिट से अधिक रक्तदान  

सूरत : हनुमान जन्मोत्सव पर भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम 

हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सूरत के हजीरा क्षेत्र स्थित मोरा टेकरा गांव के बापा सीता राम तपोवन आश्रम में भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। पूरे दिन रामभक्तों का तांता लगा रहा, श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।  

आश्रम के परम पूज्य संत श्री रामानंद दास बापू 1008 महामंडलेश्वर, जिन्हें प्रेम से हसमुख हनुमान जी महाराज भी कहा जाता है, के सानिध्य में यह आयोजन अत्यंत श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया।  

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर न केवल भक्ति का वातावरण रहा, बल्कि सेवा भाव का भी अनुपम उदाहरण देखने को मिला। मंदिर परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में 250 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो मानव सेवा की भावना को दर्शाता है। शनिवार को सुबह से ही आश्रम परिसर में भजन-कीर्तन, हनुमान चालीसा पाठ और विशेष पूजन के कार्यक्रमों की ध्वनि गूंजती रही। भक्तों ने अपनी श्रद्धा और भक्ति से वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।  

मीडिया से बातचीत में अंकलेश्वर से पधारे महराज प्रियांशुजी ने कहा, "हर किसी में कोई न कोई कमी होती है, लेकिन हमारे हनुमान जी में कोई कमी नहीं है। वे ज्ञान, बल और तेज के प्रतीक हैं।" उन्होंने सभी देशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं और हनुमान जी के आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। 

इस पावन अवसर पर विशाल भंडारा (महाप्रसाद) का आयोजन भी हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में पीयूष महाराज सहित कई अन्य संत और हनुमान भक्तों की उपस्थिति ने समारोह को और भी दिव्य बना दिया। हनुमान जन्मोत्सव 2025 ने मोरा टेकरा के तपोवन आश्रम में भक्ति, सेवा और समर्पण की त्रिवेणी के रूप में एक अविस्मरणीय धार्मिक अनुभव प्रदान किया।

Tags: Surat